Byju’s की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहीं, कर्मचारियों की जुलाई की सैलरी अटकी, CEO ने हाथ खड़े किए

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Byju's troubles are not stopping

Byju’s News: देश की सबसे बड़ी एडटेक कंपनी बायजू (Byju’s) की संकट भरी स्थिति अब और गंभीर हो गई है। कंपनी के कर्मचारियों को जुलाई की सैलरी भी नहीं मिल सकी है। पहले भी कंपनी कई महीनों से सैलरी देने में देरी कर रही थी, लेकिन इस बार कंपनी के सीईओ बायजू रविंद्रन (Byju Raveendran) ने खुलकर यह मान लिया है कि वेतन का भुगतान फिलहाल संभव नहीं है।

Read more: बारिश भी नहीं रोक पाई Rahul Gandhi को…अर्जुन पासी के परिवार से की मुलाकात, उसके बाद पहुंचे सलोन विधानसभा

कंपनी का बैंक अकाउंट नियंत्रण से बाहर

बायजू के सीईओ ने कर्मचारियों को भेजे एक पत्र में यह स्पष्ट किया है कि कंपनी के बैंक अकाउंट फिलहाल उनके नियंत्रण में नहीं हैं। इसके चलते सैलरी देने में असमर्थता जताई गई है। उन्होंने लिखा, “जुलाई के वेतन का भुगतान अब तक नहीं हो पाया है। बीसीसीआई (BCCI) के साथ विवाद के कारण हमें दिवालियापन के कगार पर पहुंचा दिया गया था। हमने पैसा चुकाने को लेकर तैयारियां भी कर ली थीं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस पर अस्थायी रोक लगा दी है, जिससे हमारी स्थिति और बिगड़ गई है।”

Read more: Kolkata Doctor Case: SC का सख्त फैसला! सोशल मीडिया पर पीड़िता की पहचान उजागर करने वालों पर होगी कार्रवाई, तस्वीरें हटाने का दिया आदेश

बीसीसीआई विवाद ने बढ़ाई मुश्किलें

हाल ही में बायजू को बीसीसीआई के साथ कानूनी विवाद में एक और झटका लगा है। नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) ने बायजू को बीसीसीआई को भुगतान करने का आदेश दिया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने ग्लास ट्रस्ट कंपनी (Glas Trust Company) की याचिका पर इस समझौते पर रोक लगा दी है। इसके चलते कंपनी के बैंक अकाउंट पर नियंत्रण खो गया है, जिससे वेतन का संकट उत्पन्न हो गया है।

Read more: Bareilly News: पहले ले गया होटल में फिर… बकरा काटने वाली छुरी से काट डाला माशूका का गला

कर्मचारियों के लिए आश्वासन, लेकिन समाधान नहीं

बायजू रविंद्रन ने अपने पत्र में कर्मचारियों की चिंता को समझते हुए उन्हें आश्वासन देने की कोशिश की। उन्होंने लिखा, “मैं आपकी चिंता समझता हूं। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि जैसे ही हमें बैंक अकाउंट का नियंत्रण मिल जाएगा, उसी समय आपका वेतन दे दिया जाएगा। हम अपने कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए व्यक्तिगत लोन लेने तक के लिए तैयार हैं।” बायजू ने स्पष्ट किया कि बीसीसीआई को 158 करोड़ रुपये का भुगतान उनके भाई रिजू रविंद्रन (Riju Raveendran) अपने व्यक्तिगत धन से कर रहे थे। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने इस भुगतान को रोक दिया है, जिससे कंपनी की वित्तीय स्थिति और जटिल हो गई है।

Read more: Iran Bus Accident: ईरान में बड़ा सड़क हादसा! तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी, 35 लोगों की मौत, अन्य गंभीर रूप से घायल

लंबी खींच रही है कानूनी लड़ाई

बायजू रविंद्रन ने कानूनी चुनौतियों के चलते कंपनी की रिकवरी प्रक्रिया के लंबा खींचने पर भी अपनी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा, “हम दो साल से इन कानूनी समस्याओं में फंसे हुए हैं। यह हमारी रिकवरी यात्रा को और लंबा कर रहा है। मैं इस स्थिति को लेकर चिंतित हूं, लेकिन हम इससे उबरने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।”

Read more: Bharat Bandh 2024: बिहार में भारत बंद का व्यापक असर, सड़क और रेल सेवाएं ठप…आगजनी और चक्काजाम

कर्मचारियों के सामने अनिश्चितता

इस पूरे मामले के चलते बायजू के कर्मचारियों के सामने गहरी अनिश्चितता पैदा हो गई है। पहले से ही सैलरी में देरी का सामना कर रहे कर्मचारियों को अब यह नहीं पता कि उनकी अगली सैलरी कब मिलेगी। बायजू जैसी बड़ी कंपनी के लिए इस तरह की स्थिति चिंताजनक है, खासकर जब कंपनी को अपने कर्मचारियों का भरोसा बनाए रखना जरूरी है।

Read more: Badlapur School Sexual Assault: कोर्ट का बड़ा फैसला, आरोपी अक्षय शिंदे को 24 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में भेजा

क्या होगा बायजू का भविष्य?

बायजू की मौजूदा स्थिति उसके भविष्य को लेकर कई सवाल खड़े कर रही है। कंपनी की वित्तीय चुनौतियां और कानूनी विवाद उसे लगातार कमजोर कर रहे हैं। ऐसे में, बायजू को अपनी साख और कारोबार को बचाने के लिए कड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं। इस संकट से उबरने के लिए बायजू को न केवल कानूनी चुनौतियों का सामना करना होगा, बल्कि अपने कर्मचारियों का विश्वास भी बहाल करना होगा। आने वाले समय में कंपनी के लिए यह देखना अहम होगा कि वह इन सभी मुश्किलों से कैसे उबरती है।

Read more: Champai Soren: दिल्ली दौरे के बाद लौट रहे पूर्व CM का एस्कॉर्ट वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 1 पुलिसकर्मी की मौत, 5 घायल

Share This Article
Exit mobile version