Byju Raveendran: संकटों से जूझ रही एडटेक कंपनी बायजूस को एक बड़ा झटका लगा है.बायजूस के फाउंडर बायजू रविंद्रन की नेटवर्थ जीरो हो गई है. एक समय था जब रवींद्रन देश के सबसे युवा अरबपतियों की लिस्ट में शुमार थे. काफी लंबे समय से नकदी संकट से कंपनी जूझ रही है,जिसकी वजह से बायजू रवींद्रन की नेटवर्थ में बहुत बड़ी गिरावट आई है. बता दे कि भारत की एडटेक दिग्गज कंपनी बायजू के संस्थापक बायजू रवींद्रन की नेटवर्थ 17,545 करोड़ ($2.1 बिलियन) से घटकर 0 पर आ गई है. फोर्ब्स की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले साल की लिस्ट में से 4 लोग बाहर हो गए हैं.
read more: चुनाव से पहले नवनीत राणा को जाति प्रमाण-पत्र मामले में कोर्ट से मिली बड़ी राहत
कब हुई थी कंपनी की शुरुआत ?
आपको बता दे कि Byju’s कंपनी की शुरुआत साल 2011 में हुई थी. तब कंपनी ने बहुत तेजी से ग्रोथ की थी.लेकिन साल 2022 में कंपनी ने 22 बिलियन डॉलर के रिकॉर्ड वैल्युएशन का दावा किया था. कंपनी के इनोवेटिव लर्निंग ऐप ने एजुकेशनल सेक्टर में क्रांति ला दी थी. प्राइमरी स्कूल से लेकर एमबीए तक के स्टूडेंट्स को प्रेरित भी किया.लेकिन, हाल के कुछ समय से कंपनी की स्थिति ठीक नहीं चल रही है. हालिया वित्तीय खुलासों और बढ़ते विवादों से कंपनी को काफी नुकसान हुआ है. रवींद्रन ने खुद इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. उसके बाद उन्होंने 2006 में छात्रों को गणित की कोचिंग देना शुरू किया. साल 2015 में Byju’s लर्निंग ऐप लॉन्च किया. यह स्टार्टअप अगले 4 साल में यूनिकॉर्न हो गया.
Forbe’s ने क्या कहा ?
बताते चले कि Forbe’s से मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी में जारी नकदी संकट के चलते हालात काफी ज्यादा बिगड़ गए हैं. एक समय था जब कंपनी ऊंची उड़ान भरती थी और अब ऊंची उड़ान भरने वाली एडटेक फर्म के लिए यह एक बड़ी गिरावट है. बायजू रविंद्रन के अरबपतियों की लिस्ट से बाहर होने पर फोर्ब्स ने कहा कि पिछले साल की सूची से केवल 4 लोग इस बार लिस्ट से बाहर किए गए हैं, जिनमें पूर्व एडटेक स्टार बायजू रवींद्रन भी शामिल हैं. ब्लैकरॉक द्वारा कंपनी की वैल्यूएशन को बीते साल के 22 अरब डॉलर से घटकार अब महज 1 अरब डॉलर कर दिया गया है.
read more: Congress-RJD की बात अनसुनी कर Pappu Yadav ने पूर्णिया से किया नामांकन