बटलर की शानदार पारी ने राजस्थान को दिलाई जीत,KKR को 2 विकेट से हराया

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
rajasthan royals

KKR vs RR: आईपीएल 2024 के 31वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत हुई. दोनों के बीच का ये मुकाबला बहुत ही रोमांचक था. मैच का नतीजा आखिरी गेंद पर आया. राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को इस मुकाबले में हरा दिया. राजस्थान की जीत के हीरो जोस बटलर रहे,उन्होंने शतक लगाया. राजस्थान रॉयल्स के मुकाबला जीतने के बाद केकेआर के मालिक शाहरुख खान ने बटलर को बधाई दी. शाहरुख ने बटलर को खुद ही रोका और फिर गले लगाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Read More: रामनगरी में रामनवमी की धूम, बड़ी संख्या में श्रद्धालु का उमड़ा सैलाब,दोपहर में होगा सूर्य तिलक

किस तरह राजस्थान ने हासिल की जीत ?

बताते चले कि राजस्थान रॉयल्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रनों की जरूरत थी. ऐसे में कोलकाता ने यह ओवर वरुण चक्रवर्ती को सौंपा. लेकिन वरुण केकेआर को जीत नहीं दिला पाए. बटलर ने आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का लगा दिया था. इसके बाद लगातार तीन गेंदें डॉट रहीं. उन्होंने पांचवीं गेंद पर दो रन और आखिरी गेंद पर सिंगल ले लिया. इस तरह राजस्थान ने जीत दर्ज की.

बटलर ने खेली शानदार पारी

इसी के साथ राजस्थान रॉयल्स ने 2 पॉइंट्स और हासिल कर लिए हैं. वह आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में फिलहाल टॉप पर है. राजस्थान ने 7 में से 6 मैच जीते हैं. उसके पास 12 पॉइंट्स हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स 8 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है. उसने 6 में से 4 मैच जीते हैं. आईपीएल 2024 के 31वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हराया. जोस बटलर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 107 रन की यादगार पारी खेली. बटलर ने वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर एक रन लेकर राजस्थान को इस सीजन की छठी जीत दिलाई. बटलर ने क्रिस गेल के रिकॉर्ड को भी चकनाचूर कर दिया है.

Read More: आज का राशिफल: 17 April-2024 ,aaj-ka-rashifal- 17-04-2024

Share This Article
Exit mobile version