Budget 2024 : केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आज अंतरिम बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया.जिसमें उन्होंने सबसे पहले केंद्र सरकारी की उपलब्धियों को गिनाया और बताया कि,मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में आम जनमानस का ध्यान रखा गया है इसके लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरूआत की गई है.पेश हुए अंतरिम बजट को लेकर आज उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने राजधानी लखनऊ में बताया कि,लोकसभा चुनाव के चलते व्यापारियों और आम जनता को अंतरिम बजट से लोक लुभावन घोषणाओं की उम्मीद थी लेकिन सरकार ने बजट को अंतरिम रुप में ही पेश किया जो कहीं न कहीं सरकार की गंभीरता और उनके दोबारा सत्ता में वापसी के आत्मविश्वास को दर्शाती है।
Read more : इस दिन से राजधानी में सजेगा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार…
बजट में व्यापारियों के लिए कुछ नहीं-संजय गुप्ता
संजय गुप्ता ने कहा कि,बजट में व्यापारियों के लिए कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं हुआ है लेकिन व्यापारियों को उम्मीद है कि,नई सरकार बनने के बाद नए वित्त मंत्री व्यापारियों एवं उद्योगों को भी अपनी प्राथमिकता में शामिल करेंगे क्योंकि युवा,किसान,महिला और गरीब के साथ-साथ व्यापार उद्योग को प्राथमिकता में रखने से ही देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में सहायता मिलेगी।
उन्होंने बताया कि,बजट में सीधे तौर पर वित्त मंत्री ने व्यापारियों को कुछ भी नहीं दिया.बजट में संगठन को ई कॉमर्स पॉलिसी,रिटेल ट्रेड पॉलिसी,सभी प्रमुख बाजारों के लिए सीसीटीवी कैमरा योजना,व्यापारी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू किए जाने की अपेक्षा थी लेकिन अब नई सरकार के गठन के बाद ये पूरा होने की उम्मीद है।
Read more : आपकी जेब पर क्या असर डालेगा मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतरिम बजट?जानिए यहां
व्यापार मंडल के कई पदाधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान बजट चर्चा में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष हरजिंदर सिंह ,ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम, नगर महामंत्री राजीव शुक्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ साकेत चतुर्वेदी, मोहम्मद आदिल, महिला इकाई की ट्रांस गोमती अध्यक्ष श्रीमती अंजलि मौर्य उपाध्यक्ष श्रीमती रितु ठाकुर श्रीमती एकता, श्रीमती रीमा अग्रवाल ,चार्टर्ड अकाउंटेंट बीके गुप्ता, फिक्की के यू पी चेयरमैन मनोज गुप्ता, फिक्की के कोचेयरमैन विश्वास स्वरूप, फिक्की के राज्य प्रमुख अमित गुप्ता सहित बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी शामिल थे।