Agra-Lucknow Expressway News:आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बुधवार सुबह एक बड़ी घटना हुई, जब पंजाब से बिहार जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस के टायरों में अचानक आग लग गई। यह घटना फतेहाबाद टोल प्लाजा से पांच किलोमीटर पहले घटी, जब बस के टायर गर्म होकर जलने लगे। बस में सवार 65 यात्रियों में से कई ने कूदकर अपनी जान बचाई, जबकि हादसे में कई सवारियों का सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया।
Read more : Sambhal हिंसा के पीड़ित परिजनों से मिले Rahul Gandhi और Priyanka Gandhi सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
बस के टायरों के गर्म होने से लगी आग
बताया जा रहा है कि फतेहगढ़ी ट्रैवल्स की यह स्लीपर बस पंजाब के संगरूरी से बिहार के सुपौल जा रही थी। बस के चालक अमरीक सिंह ने सुबह करीब छह बजे फतेहाबाद टोल के पास बस चलाते वक्त टायरों के गर्म होने का अहसास किया। जैसे ही चालक को आग की जानकारी हुई, उसने तुरंत बस को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया और सवारियों को उतार लिया। चालक की सूझबूझ से सवारियों की जान बच गई, लेकिन कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया और बस जलकर राख हो गई।
Read more : UP में बिजली के निजीकरण को लेकर Akhilesh Yadav ने BJP पर कसा तंज..कह दी ये बड़ी बात
फायर ब्रिगेड और पुलिस ने की कड़ी मेहनत
बस के आग की चपेट में आने के बाद स्थानीय पुलिस, यूपीडा और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर एंबुलेंस, क्रेन और अन्य आवश्यक सेवाएं भी तैनात की गईं। करीब आधे घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, हादसे में बस में रखे यात्रियों का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। फतेहाबाद की लुहारी चौकी के प्रभारी पृथ्वी राज ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। ‘
इस दौरान छह यात्रियों का सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया, लेकिन किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई। सभी को सुरक्षित निकाला गया और उन्हें दूसरे वाहनों के जरिए उनके गंतव्य तक भेजा गया।
Read more : जस्टिस शेखर कुमार यादव के विवादित बयान का SC ने लिया संज्ञान,Allahabad हाईकोर्ट से मांगी रिपोर्ट
हादसे में हुआ नुकसान
आग लगने के बाद, कई यात्री घबराए हुए थे क्योंकि उनके जरूरी सामान जलकर राख हो गए थे। हादसे में छह यात्रियों के सामान की पूरी तरह से हानि हुई, जिनमें कपड़े, बैग और अन्य महत्वपूर्ण वस्तुएं शामिल थीं। हालांकि, सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें दूसरे वाहनों से अपने यात्रा के रास्ते पर भेज दिया गया।