Bulandshahr News : UP के बुलंदशहर से एक बड़ी खबर सामने आई है । जहां तेज रफ्तार बारात की बस ने 5 लोगों को रौंदा , जिसमें से तीन की मौत हो गई और 2 घायल हो गए है। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई,और हादसे के बाद मृतक के परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल बाइक सवार दो लोग और तीन सड़क किनारे खड़े लोगों को बस ने टक्कर मारी जिसमें से तीन की मौत हो गई। वहीं सूचना मिलेने पर मौके पर पुलिस पहुंची और तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
वहीं घायल हुए दोनों का उपचार के लिए आस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि घायलों का हालात गंभीर है जिस वजह से उनका आईसीयू में उपचार जारी है। वहीं ये थाना छतारी क्षेत्र के कमोंना गांव की है।पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं सीएम योगी ने घटना पर शोक जताया है।
Read more :UP News: चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत
छात्रों के समुचित उपचार के निर्देश दिए
इस घटना के बाद CM योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है,इसके अलावा CM ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश दिए हैं, मुख्यमंत्री ने घायल छात्रों के समुचित उपचार के निर्देश दिए है।
Read more :‘भाजपा सरकार में न तो किसानों का खेत सुरक्षित, न फसल’Akhilesh Yadav ने BJP पर साधा निशाना
सड़क किनारे खड़े पांच लोगों को अपना शिकार बना लिया
सूत्रों के मुताबिक बारात बुलंदशहर (Bulandshahr) के पहासू से आ रही थी और छतारी के कमौना स्थित फार्म हाउस जा रही थी, बस की रफ्तार काफी तेज होने के कारण कामौना गांव के पास बस ने अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़े पांच लोगों को अपना शिकार बना लिया, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती जहां चिकित्सकों ने रिंकू, अशोक, विनोद को मृत घोषित किया, वहीं घायल हायर सेंटर में अभी भी जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं।