टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई 26 यात्रियों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत, समृद्धि एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • 26 यात्रियों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत

महाराष्ट्रः महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के समृद्धि एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार से जा रही ACबस पलट गयी थी , जिससे उसमें भीषण आग लग गई। आग लगने से बस में सवार 26 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। बस में लगभग 33 यात्री सवार थे। फायर ब्रिगेड़ की टीम मौके पर पहुंचकर बस में लगी आग पर काबू पा लिया है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर शवों की शिनाख्त कर रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल के लिए भेज दिया है। वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सड़क हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। हादसा के बाद हाईवे पर जाम लग गया।

टायर फटने से हुआ हादसाः शुक्रवार की रात करीब 2 बजे महाराष्ट्र के बुलढावा जिले से मुम्बई की तरफ जा रही एक ACबस समृद्धि एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार से जा रही थी। तभी रास्तें में बस का अचानक टायर गया। टायर फटने से बस के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद बस खंबे से टकराते हुए डिवाइडर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस पलटते ही आग पकड़ लिया। जब तक लोग बस का शीशा तोड़कर बाहर निकल पाते तब तक बस ने भीषण आग का रुप ले लिया। कुछ लोग शीशा तोड़कर बस से बाहर निकलें।

बस में 33 यात्री थे सवारः

बुलढाणा एसपी सुनील कड़ासेन्र ने पीटीआई को बताया कि हादसे के दौरान बस में 33 यात्री सवार थे। जिसमें से 26 लोगों की दर्दनाक हो गई। और 6 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बस चालक सुरक्षित बच गया है। हादसे के कारण रास्ता बाधित हो गया। ट्रैफिक पुलिस जल्द ले जल्द एक्सप्रेसवे का रास्ता को फिर से शुरु कराने का प्रयास कर रहा है।

Read more: भारत में इस महीनें लांच होगें नए फीचर के दमदार 5G फोन

मदद के लिए स्थानीय लोगों को बुलाया गयाः

जिस समय यह बस सड़क हादसा हुआ था। उस समय बस में सवार यात्रियों की मदद करने के लिए वहां के आस-पास के लोगों को बुलाया गया। हादसा इतना भीषण देखकर ग्रामीणों की भी रुंह कांप गई। स्थानीय निवासी ने कहा कि “पिंपलखुटा” के मार्ग पर कई दुर्घटनाएं होती है। मदद करने के लिए आये स्थानीय लोगों ने बताया कि बस में आग इतनी भीषण लगी थी कि लोगों की चीख, पुकार सुनाई दे रही थी। यात्री बस के अंदर जिंदा जल रहे थे। और कुछ बचे यात्री बस का शीशा तोड़कर बाहर निकलने की कोशिस कर रहे थे।

गृहमंत्री अमित शाह ने हादसे पर जताया दुखः

केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र मे हुए बस हादसे को लेकर दुख जताया है। उन्होने अपने टिवटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि-महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है. दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं इस भीषण हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ है। प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित उपचार कराने के निर्देश दिया है। उन्होने ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है।

पीएम मोदी देगें आर्थिक सहायता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाराष्ट्र के बुलढाणा में बस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। और घायलों को 50 हजार दिए जाएंगे।

Share This Article
Exit mobile version