अलग Bundelkhand राज्य की मांग को लेकर बुंदेली समाज ने रिकार्ड 36वीं बार PM Modi को लिखे खून से खत

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

महोबा संवाददाता: रवीन्द्र मिश्रा

Mahoba: महोबा में लंबे समय से अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर बुंदेली समाज ने रिकार्ड 36वीं बार प्रधानमंत्री को खून से खत लिखकर भेजे हैं. साथ ही बुंदेलखंड राज्य आंदोलन के जनक स्वर्गीय शंकरलाल मेहरोत्रा के 76वें जन्मोत्सव को बुंदेलखंड दिवस के रूप में मनाया गया. वर्ष 1989 में स्वर्गीय शंकरलाल मेहरोत्रा ने अलग बुंदेलखंड राज्य आंदोलन की नींव रखी थी, तभी से बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर लगातार आंदोलन चल रहे हैं. महोबा में बुंदेली समाज की अगुवाई में हर वर्ष प्रधानमंत्री को खून से खत लिखकर अलग बुंदेलखंड राज्य की माँग की जा रही है.

Read More: Vallabh Bhawan में धू-धू कर जली फाइलें,कारणों का नहीं लग सका पता,कई लोगों के फंसे होने की आशंका

बुंदेलखंड को राज्य बनाये जाने की मांग की

आपको बता दें कि शहर के आल्हा चौक स्थित अंबेडकर पार्क में एकत्रित हुए बुंदेली समाज ने स्वर्गीय शंकरलाल मेहरोत्रा के जन्मोत्सव के दिन रिकार्ड 36वीं बार प्रधानमंत्री को खून से खत लिखकर बुंदेलखंड को राज्य बनाये जाने की मांग की.इसके अलावा अलग बुंदेलखंड राज्य के जनक स्वर्गीय शंकरलाल मेहरोत्रा के जन्मोत्सव को बुंदेली दिवस के रूप में मनाया, और उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.

तारा पाटकार ने कहा..

बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकार ने कहा कि जब तक बुंदेलखंड राज्य नहीं बन जाता तब तक उनकी मुहिम जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि आंदोलन को वृहद रूप देने के लिए हमारे पास भले ही संसाधनों का अभाव है, लेकिन हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक बुंदेलों की आवाज पहुंचेगी. भाजपा छोटे राज्यों की पक्षधर रही है और भाजपा ही बुंदेलखंड राज्य बनाएगी, वहीं बुंदेलखंड के हमीरपुर महोबा से भाजपा सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने लोकसभा में करीब 9 बार अलग बुंदेलखंड राज्य का मुद्दा उठाया है .

Read More: सरकारी Bank कर्मचारियों के लिए तोहफा 17 प्रतिशत तक बढ़ेगा वेतन हर शनिवार को मिलेगी छुट्टी

Share This Article
Exit mobile version