गाजियाबाद संवाददाता- praveen mishra…
गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन के थाना शालीमार गार्डन में बीती 30 तारीख को दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी रिजवान की दुकान में हुई लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा।

गाजियाबाद: देर रात पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली की एक बाईक पर कुछ अज्ञात व्यक्ति किसी घटना को अंजाम देने के लिए आ रहें मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए बेरिकेटिंग कर बाईक सवारों को रुकने का इसारा किया लेकिन बाईक पर बीच में बैठे बदमाश ने पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी अपने बचाओ में पुलिस ने भी जवाबी कारवाही करते हुए फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी जिनको जिला अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया गया।
तीसरा साथी मौका देख भाग निकला…

वहीं इनका तीसरा साथी मौका देख भाग निकला फौवारा चौक पर हुई मुठभेड़ के बाद सभी थानों को सर्विलांस के जरिए सूचना दे दी गई थी कि मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश मौके से भाग निकला है। सभी थाने अलर्ट मोड़ पर आ गए वहीं थाना टीला मोड़ पुलिस को चेकिंग के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति सर्विस रोड पर बैग ले जाते दिखा जब उसको रुकने का इसारा किया गया तो उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास करने लगा पुलिस ने घेराबंदी कर अपने बचाओ के लिए गोली चलाई जोकि अपराधी के पैर में जा लगी जिसको उपचार ले लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
असलाह के बल पर ज्वेलरी और रुपए की लूट…

वहीं डीसीपी ट्रांस हिंडन विवेक चंद्र यादव ने बताया कि बीती 30 तारीख को शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के डीएलएफ क्षेत्र में स्थित सर्राफा व्यापारी रिजवान अहमद की दुकान के अंदर दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घुस कर असलाह के बल पर ज्वेलरी और रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था इस पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था दरअसल ₹500000 के जेवरात और तकरीबन 25 से ₹30000 की लूट की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया और उसके बाद वहां से फरार हो गए जिसके बाद डीसीपी ट्रांस हिंडन विवेक चंद्र यादव ने हुई घटना के बाद कई टीमें गठित की थी।
READ MORE: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर कासगंज सीएमओ पर गिरी गाज
पुलिस ने इस पूरी घटना में शामिल अभियुक्त गौरव, कुनाल और कपिल को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया तीनों के पैर में गोली लगी है जबकि लूटी हुई ज्वेलरी को खरीदने वाले अभियुक्त टिंकू को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया.. पुलिस द्वारा अभियुक्तों के पास से लूटा गया सर्राफा व्यापारी का सोने चांदी का आभूषण भी बरामद किए हैं वहीं घटना में उपयोग हुई पिस्टल वा एक देशी तमंचा भी पुलिस बरामद कर लिया है, घटना के सफल आवरण के लिए शालीमार गार्डन थाना और स्वाट टीम को डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने अपनी तरफ़ इनाम भी दिया गया।