UPNews: इटावा भरथना कोतवाली ग्रामीण क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम नगरिया सरावा के दर्जनों महिला पुरुषों ने भरथना कोतवाली पहुंचकर गांव के तीन नामजदों पर गाली गौज मार पीट और दहशत फैलाने को सुबह शाम ताबड़ तोड़ फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए दबंगों के विरुद्ध कार्यवाही कार्यवाई की गुहार लगाई है क्षेत्र के ग्राम नगरिया सरावा की दहश्तजदा मुन्नी देवी, उर्मिला देवी,सुनीता देवी,सुषमा देवी,पूनम, गुड्डी,लक्ष्मी,प्रेमलता,सीमा देवी,सुनीता,महारी देवी समेत कई दर्जन महिलाएं कई पुरुषों के साथ भरथना कोतवाली पहुंची और उन्होंने पुलिस को प्रार्थना पत्र सौपने का प्रयास किया,लेकिन पुलिस ने महिलाओं की पीड़ा सुने बगैर कोतवाली से टरका दिया।
Read more : आज का राशिफल: 28 April-2024 ,aaj-ka-rashifal- 28-04-2024
घायल को इलाज हेतु भरथना चिकित्सालय में भर्ती करा दिया
पीड़ित महिलाओं ने गांव के ही तीन नामजदों पर गाली गलौज मारपीट जान से मारने की धमकी देने और दहशत फैलाने के उद्देश्य से दो किस्तों में तीन अवैध असलहों से सुबह शाम दस राउंड फायरिंग करने का आरोप लगाया है महिलाओं के अनुसार बीते दिन सुबह 11 बजे उनका परिजन मनोज कुमार 42 पुत्र राजाराम अपनी बाइक से गांव लौट रहा था,इसी बीच रास्ते में एक मोटरसाइकिल पर सवार गांव के तीन नामजद दबंगों ने मनोज को भारी भरकम लाठी का हमला कर मय बाइक के सड़क पर गिरा लिया और मनोज को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया था घटना की सूचना पर पुलिस ने नामजदों के विरुद्ध प्रथम सूचना दर्ज कर घायल को इलाज हेतु भरथना चिकित्सालय में भर्ती करा दिया ।
Read more :‘कांग्रेस ने देशविरोधी एजेंडा चलाना शुरू कर दिया’महाराष्ट्र से पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना
4 राउंड ताबड़ तोड़ फायरिंग कर गांव में दहशत फैला दी
जब घायल मनोज इलाज कराकर देर शाम को गांव पहुंचा तो नामजद घायल मनोज के घर दरवाजे पर पहुंच गए और दर्ज कराई गई रिपोर्ट वापस कराने को लेकर गाली गलौज के साथ महिलाओं से अभद्रता कर रिपोर्ट वापस नही लेने पर जान से मारने की धमकियां देने लगे,विरोध करने पर दबंगों ने गांव में दहशत फैलाते हुए तीन अवैध असलहों से तावड़ तोड़ 6 राउंड फायरिंग कर दी जिस पर गांव के सभी महिला पुरुष जान बचा कर अपने घरों में दुपक गए पीड़ित महिलाओं ने बताया कि जब सुबह हुई तो महिला पुरुष अपने घरों से निकल कर नित कार्य करने का प्रयास करने लगे ।
इसी बीच उपरोक्त नामजद दबंगों ने दो अवैध असलहों से पुनः 4 राउंड ताबड़ तोड़ फायरिंग कर गांव में दहशत फैला दी जिस घटना के कारण ग्रामीण महिला पुरुष बुरी तरह दहशत में बने हुए हैं हालांकि पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल के बाद फायरिंग जैसी घटना से इंकार किया है।