दबंगो ने की मजदूर की पिटाई, बरहज पुलिस नहीं सुन रही फरियाद

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • मजदूर की पिटाई

देवारिया संवाददाता- रवि रावत

Deoria: बरहज थाना क्षेत्र के बाईपास रोड पर बीसों बर्ष से सपरिवार गुजर बसर कर रहे, बीते माह एक गरीब मजदूर सहित परिजनों को मोहांव गांव निवासी दबंगों ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। और घर में घुसकर मजदूर की पत्नी और बेटियों के साथ भी मारपीट किया। सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल मजदूर परिवार को अपनी गाड़ी से लादकर अस्पताल पहुंचाया। बरहज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

घायल मजदूर संतोष कुशवाहा ने बीते 4 नवंबर को स्थानीय थाना पर नौ लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी थी, परंतु पुलिस ने गरीब मजदूर की तहरीर की इतिश्री करते हुए मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अपना पीछा छुड़ा लिया। गरीब परिवार न्याय के लिए दर दर भटकने को मजबूर है। अब पीड़ित को प्रशासन से भी मदद मिलने की उम्मीद खत्म हो रही। पीड़ित परिवार पुलिस ने न्याय मांगने के लिए दर-दर भटक रहा है।

Read More: इस करवा चौथ इन साड़ियों से अपना लुक बनाएं सबसे परफेक्ट..

सरेया में हुआ रामलीला का आयोजन

Deoria: देवरिया के बरियारपुर थाना क्षेत्र के यदूदास आश्रम कुटी सरैय, दुबौली में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के दौरान आज कार्यक्रम के पहले दिन मुख्य अथिति के रूप में रेड क्रास सोसाइटी के उपाध्यक्ष अखिलेंश शाही ने फीता काटा कर उद्घाटन किया जिसके बाद बृंदा बन से पधारे कलाकारों ने रासलीला का कार्यक्रम शुरू किया जिसे देख वहा मौजूद श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। यह कार्यक्रम सुचारू रूप से चलाते हुवे 8 नवंबर को पूर्ण आहुति के साथ समाप्त होगा। इस दौरान कौशल किशोर रावत,शिवाजी यादव,अखिलेश यादव, सुशील सिंह,विनोद मद्धेशिया,राजू यादव,अग्रसेन विश्वकर्मा सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share This Article
Exit mobile version