अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, इंदिरानगर में निर्माण ध्वस्त

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम

  • सड़कें, नाली, बाउन्ड्रीवॉल, ऑफिस आदि को ध्वस्त कराया

लखनऊ: एलडीए की प्रवर्तन टीम ने गुरूवार को कृष्णानगर के अलीनगर सुनहरा में लगभग 15 बीघा में की जा रही अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करा दिया। वहीं, इंदिरानगर के फरीदी नगर में बिना मानचित्र के अवैध रूप से कराये जा रहे एक व्यवसायिक निर्माण को भी ध्वस्त कराया।

read more: बाइक सवार सिपाही अनियंत्रित होकर ट्रक में टकराया सिपाही की मौत,एक घायल

अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया

प्रवर्तन जोन तीन के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि कृष्णानगर के अलीनगर सुनहरा के पंडित खेड़ा, शुभम सिटी में लगभग 15 बीघा में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए आस्था इन्क्लेव नाम से कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय से ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। इसी आदेश के तहत में प्राधिकरण के अफसरों ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की। इस दौरान डेवलपर द्वारा विकसित की गयी सड़कें, नाली, बाउन्ड्रीवॉल, कॉलम, साइट ऑफिस व सड़क के किनारे बनी एजिंग आदि को ध्वस्त कर दिया गया।

अधिकारी श्रद्धा चौधरी ने बताया

प्रवर्तन जोन पांच की जोनल अधिकारी श्रद्धा चौधरी ने बताया कि अविनाश सिंह, मुन्नू व अन्य द्वारा इंदिरानगर के फरीदीनगर में पिकनिक स्पॉट रोड पर लगभग 500 वर्गमीटर में व्यवसायिक उपयोग के लिए बेसमेंट का निर्माण कराकर प्रथम तल की शटरिंग ढ़ालने का कार्य किया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे इस अवैध निर्माण के विरूद्ध विहित न्यायालय से ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। इसी के तहत प्राधिकरण ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करायी। इस दौरान निर्माण के प्रथम आंशिक भाग को ध्वस्त किया गया। शेष भाग का ध्वस्तीकरण कराने के लिए पुन: अभियान चलाया जाएगा।

Share This Article
Exit mobile version