Mumbai News : मुंबई के मीरा रोड पर 21 जनवरी को हुई हिंसा के बाद महाराष्ट्र सरकार ने बुलडोजर कार्रवाई कर उपद्रवियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है.मीरा भयंदर नगर निगम की ओर से ठाणे जिले में मीरा रोड पर हैदरी चौक पर मगंलवार को लगभग 15 इमारतों के अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया.ये कार्रवाई मीरा रोड पर हुई हिंसा के मामले में आरोपियों के खिलाफ की गई है जिनके अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया है.बुधवार को भी मोहम्मद अली रोड पर प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई देखने को मिली जहां पर 40 दुकानों के अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया.इनमें से कुछ दुकानें ऐसी भी थी जो साल 1930 में बनाई गई थी।
Read more : Mary Kom ने बॉक्सिंग छोड़ने का क्यों लिया फैसला?
अवैध अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर
अवैध निर्माण पर हुई बुलडोजर कार्रवाई को लेकर बीएमसी अधिकारियों का कहना है कि,मोहम्मद अली रोड पर गिराए गए सभी ढांचे अवैध अतिक्रमण थे और फुटपाथ पर जगह खाली करने के लिए उन्हें गिराया गया।आपको बता दें कि,अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा से एक दिन पहले 21 जनवरी की रात श्रीराम के झंडे लगे वाहनों पर पथराव के बाद तोड़कर करके मारपीट की गई थी। उस समय महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले पर सीधे संज्ञान लिया था। डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि,इलाके में अवैध निर्माण और अवैध कब्जे पर कार्रवाई होगी। फडणवीस के इस बयान के बयान के बाद बीएमसी एक्शन में है।
Read more : कैबिनेट मंत्रियों को पीएम मोदी ने राम मंदिर को लेकर दी सलाह..
मोहम्मद मर्चेंट रोड पर चलाया अभियान
बुलडोजर कार्रवाई से ध्वस्त किए गए लगभग सभी ढांचे इब्राहिम मोहम्मद मर्चेंट रोड पर स्थित थे। बीएमसी ने मोहम्मद अली रोड पर ये अभियान चलाया लेकिन अन्य किसी वार्ड में इस तरह के अभियान की कोई सूचना नहीं थी। मुंबई में कुल 24 प्रशासनिक वार्ड कार्यालय हैं। कुछ वार्ड कार्यालयों ने कहा कि,वे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की ‘गहरी सफाई’ पहल पर काम कर रहे हैं, जिसमें ज्यादातर अवैध विक्रेताओं को हटाना शामिल है।
Read more : आज का राशिफल: 25-january-2024 , aaj-ka-rashifal- 25-01-2024
दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प के बाद हुई कार्रवाई
22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले 21 जनवरी को महाराष्ट्र के मीरा भयंदर इलाके में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी.बताया जा रहा है कि,प्राण प्रतिष्ठा समारोह की खुशी में एक समुदाय इस इलाके में रैली निकाल रहा था जहां दूसरे समुदाय के लोगों से इनकी बहस हो गई…थोड़ी देर बाद बहस इतनी बढ़ गई कि,बहस ने हिंसा का रुप ले लिया इसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मीरा भयंदर इलाके में कई अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्रवाई को अंजाम दिया।महाराष्ट्र के ठाणे जिले के हैडेयरी चौक में 15 अवैध निर्माणों पर एक्शन के बाद मीरा भयंदर नगर निगम ने मुंबई में भी कार्रवाई की है.बीएमसी की ये कार्रवाई दक्षिण मुंबई के मुस्लिम बहुल मोहम्मद अली रोड इलाके में की गई है।
Read more : Saudi Arabiaमें खुलेगी शराब की पहली दुकान! जानें कौन खरीद सकता है?
21 जनवरी को महाराष्ट्र के भायंदर में सनातन धर्म यात्रा पर कुछ अराजक तत्वों में हमला कर दिया था। इस दौरान रैली में शामिल लोगों पर जानलेवा हमले किए गए और गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की गई। इस घटना के बाद से ही महाराष्ट्र के कई इलाकों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। बुधवार को महाराष्ट्र के ठाणे जिले से भी एक ताजा घटना सामने आई.जहां कुछ अज्ञात लोगों ने वहां मौजूद दुकानों में तोड़फोड़ की। अधिकारियों ने बुधवार को मामले की जानकारी दी।ये तनावपूर्ण घटना ऐसे वक्त में सामने आई जब पहले से ही महाराष्ट्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उम्मीद है कि,जल्द ही क्षेत्र में शांति बहाल हो जाएगी।