Bulldozer Action: नगर पालिका की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई के करते हुए 12 अस्थाई दुकानों पर बुलडोजर चला दिया। इसके साथ ही सड़क व नाली के ऊपर बने चबूतरे की भी तोड़ फोड़ कर दी। बताते चलें कि, इस पर विरोध भी जाताया गया, लेकिन पालिका ने उनकी बिल्कुल सुनवाई नहीं की।
आपको बता दें कि, ये बीते दिन सोमवार की बात है जब सब्जी मंडी में ईओ डा. नितिन कुमार गंगवार कर्मचारियों व पुलिस बल को साथ लिए वहां पर पहुंचे और कृषि बीज भंडार के गेट के दोनों और बनीं 12 अस्थाई दुकानों को ध्वस्त करवाने के साथ-साथ उसके फाउंडेशन को भी तोड़ दिया।
Read more: CDSL Share Price: शेयर बाजार में तगड़ी तेजी के संकेत, ये मल्टीबैगर स्टॉक बना सकता है करोड़पति!
रोजाना चलाया जा रहा है अभियान
ईओ का कहना है कि पालिका ने रोजाना अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है जिससे की नगर में जाम व अतिक्रमण से बचाव किया जा सके। उन्होंने ये भी कहा कि, “सब्जी मंडी में मुहर्रम के ताजिये रखने के लिए हर साल की तरह इस बार भी हटाई गईं दुकानों को आज जब दोबारा रखा जाने लगा, तो पता चलते ही बुलडोजर लेकर पालिका टीम वहां पहुंच गई और कार्रवाई की.”
दुकानदारों ने दी सफाई, हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका
दुकानदारों का कहना है कि वे पिछले 40 वर्षों से पालिका के वैध किराएदार रहे हैं। अचानक उन्हें अतिक्रमणकारी बताते हुए नोटिस भेज दिए गए, जो पूरी तरह से अन्यायपूर्ण है। उन्होंने इस कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। अदालत ने मामले में पालिका से दो सप्ताह में जवाब देने को कहा है। इसके बावजूद प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर न केवल न्यायिक प्रक्रिया की अनदेखी की, बल्कि गंभीर अन्याय भी किया है। दुकानदारों ने साफ किया कि वे अपने मुआवजे और पुनर्वास के अधिकार के लिए कानूनी लड़ाई जारी रखेंगे।
इस मौके पर अभियान टीम प्रभारी रूपेश सक्सेना, अनिल सक्सेना, कमल सक्सेना, विजय कुमार, मोहम्मद आरिफ, शुजाहिद खां, अशोक कुमार, राजीव कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहे।