जाली दस्तावेज से तय मानचित्र के विपरीत भवन निर्माण

Mona Jha
By Mona Jha
  • बिल्डर निदेशक व उसके साथियों पर धोखाधड़ी का मुकदमा

लखनऊ। कैसरबाग कोतवाली में एफआई बिल्डर निदेशक व उनके साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी और जाली दस्तावेज तैयार करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता का आरोप है कि बिल्डर ने तय मानचित्र के विपरीत भवन निर्माण किया है।

Read more : मायावती कार्यालय घेरने जा रहे आरक्षित शिक्षक अभ्यर्थियों व पुलिस में हाथापाई..

अवर अभियंता इम्तियाज अहमद के मुताबिक 18 फरवरी 1997 में एफआई बिल्डर निदेशक मोनिस इकबाल उसके भाई सिराज और सहयोगी माइकल को 23 हजार वर्ग मीटर जमीन पर निर्माण की स्वीकृति दी गई थी। मानचित्र के तहत छह मंजिला इमारत में 72 फ्लैट बनाए जाने थे। लेकिन बिल्डर ने मानचित्र की अनदेखी कर आठ मंजिला इमारत खड़ी कर दी।

Ghaziabad : शादी से पहले दुल्हे को हुआ डेंगू | अस्पताल में ही सजा शादी का मंडप ||

मुकदमा दर्ज..

टेरिस पर पेंटाहाउस भी बना दिया। इसके साथ ही नियमानुसार छोड़े जाने वाले सैटबैक पर आंशिक निर्माण कराया है। यह जानकारी सामने आने पर बिल्डर को नोटिस जारी किया गया था। जिसका जवाब भी नहीं दिया गया। आरोपी बिल्डर ने फर्जी दस्तावेज बना कर फ्लैट भी बेच दिए हैं। इंस्पेक्टर सुधाकर सिंह ने बताया कि अवर अभियंता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Share This Article
Exit mobile version