Budhwar Ke Upay: सनातन धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी देवता की पूजा अर्चना को समर्पित होता है। वही बुधवार का दिन गौरी पुत्र गणेश और बुध देव की पूजा के लिए उत्तम माना गया है। मान्यता है कि इस दिन पूजा पाठ और व्रत किया जाए तो उत्तम फलों की प्राप्ति होती है और दुख परेशानियां दूर हो जाती हैं साथ ही सभी कार्यों में सफलता हासिल होती है।
ज्योतिष अनुसार अगर आपकी कुंडली में बुध कमजोर स्थिति में है और अशुभ फल प्रदान कर रहा है तो ऐसे में आप बुधवार के दिन कुछ अचूक उपायों को कर सकते हैं मान्यता है कि इन उपायों को करने से कुंडली का बुध मजबूत होकर शुभ फल प्रदान करता है समस्याओं को भी दूर कर देता है।
Read more: Apara Ekadashi 2025 : कब है अपरा एकादशी? नोट करें दिन तारीख और समय
बुधवार के अचूक उपाय
गुड़ का लगाएं भोग
बुधवार के दिन भगवान गणेश की विधिवत पूजा करें साथ ही प्रभु को गुड़ का भोग चढ़ाएं। मान्यता है कि इस उपाय को करने से भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है साथ ही घर में धन धान्य की कमी नहीं होती है।
दूर्वा का उपाय
ज्योतिष अनुसार बुधवार के दिन भगवान गणेश के मंदिर जाकर भगवान को गिनकर 21 दूर्वा अर्पित करें मान्यता है कि इस उपाय को करने से गणपति जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और सारी बाधाओं को दूर कर बुद्धि का आशीर्वाद प्रदान करते हैं।
हरी घास का उपाय
आर्थिक परेशानियों से छुटकारा पाने और सुख समृद्धि के लिए आप बुधवार के दिन गाय माता को हरी घास का भोग लगाएं। इस सरल से उपाय को करने से प्रभु की असीम कृपा बरसती है और आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती हैं साथ ही कुंडली का बुध मजबूत होकर शुभ फल प्रदान करता है।
मंत्र जाप
बुधवार के दिन मां दुर्गा की विधिवत पूजा करें साथ ही बुध दोष से मुक्ति पाने के लिए नियमित रूप से 108 बार ‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे’ इस मंत्र का जाप करें। मान्यता है कि ऐसा करने से लाभ मिलता है और कष्टों का निवारण हो जाता है।
सिंदूर के अचूक उपाय
बुधवार के दिन सिंदूर का उपाय करना लाभकारी माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान गणेश को सिंदूर चढ़ाएं। इस उपाय को करने से सभी कार्यों में सफलता मिलती है।
पन्ना रत्न
ज्योतिषीय सलाह के साथ बुधवार के दिन सबसे छोटी उंगली में पन्ना रत्न धारण करें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से कुंडली का बुध मजबूत होता है।
Read more: Aaj Ka Panchang 2025: बुधवार को कर रहे है शुभ काम? तो यहां देखें आज का पंचांग
Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां पौराणिक कथाओं,धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। खबर में दी जानकारी पर विश्वास व्यक्ति की अपनी सूझ-बूझ और विवेक पर निर्भर करता है।प्राइम टीवी इंडिया इस पर दावा नहीं करता है ना ही किसी बात पर सत्यता का प्रमाण देता है।