UP Budget Session 2025-26: उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र की आज से शुरुआत हो गई है सत्र की शुरुआत पहले दिन से सपा विधायकों के हंगामे के साथ हुई जहां सदन में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सपा और कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी की राज्यपालय वापस जाओ के नारे लगाए।यूपी विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन विधायकों के अलग-अलग अंदाज दिखे इस दौरा सपा विधायक अतुल प्रधान खुद को जंजीरों में जकड़े नजर आए।
यूपी विधानसभा बजट सत्र की आज से शुरुआत

सपा विधायक अतुल प्रधान ने खुद को जंजीरों में जकड़ लिया और कहा,सरकार रोजगार देने में असमर्थ है इसलिए लोग डंकी रास्ते से विदेश जा रहे हैं सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि,भविष्य में किसी भी भारतीय को हथकड़ी लगाकर निर्वासित न किया जाए।विपक्ष के विरोध प्रदर्शन को लेकर योगी सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह ने समाजवादी पार्टी को अपने निशाने पर लेते हुए कहा,विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है।विपक्ष के लिए सदन एक अवसर होता है, सदन में वे अपनी बातों को उठा सकते हैं लेकिन उनके पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वे जो हो रहा है उसका विरोध कर रहे हैं।
Read more :Prayagraj Station: यात्री ध्यान दें! प्रयागराज के संगम स्टेशन को 12 दिन के लिए बंद करने का आदेश
पहले दिन दिखा सपा-कांग्रेस विधायकों का विरोध प्रदर्शन

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा,विपक्ष का बहुत ही गैर-जिम्मेदाराना रवैया है।इनका काम विरोध करना है,ये हर बात में नेगेटिव सोचते हैं।विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, उत्तर प्रदेश की विभिन्न बोलियों भोजपुरी,अवधी, ब्रज और बुंदेलखंडी को इस सदन में सम्मान मिल रहा है और हमारी सरकार इन सभी के लिए अलग-अलग अकादमियां बनाने की प्रक्रिया को भी आगे बढ़ा रही है।
Read more :Delhi earthquake: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटक… UP के इन जिलों में भी हुआ महसूस
सदन में उर्दू-भोजपुरी पर गरमाया माहौल

सीएम योगी ने कहा,यह सदन केवल शुद्ध साहित्यिक और व्याकरण के विद्वानों के लिए नहीं है अगर कोई हिंदी में धाराप्रवाह नहीं बोल सकता है तो उसे भोजपुरी, अवधी, ब्रज या बुंदेलखंडी में भी अपनी बात रखने का अधिकार मिलना चाहिए।यह क्या बात हुई कि,कोई भोजपुरी या अवधी न बोले और उर्दू की वकालत करे? यह बहुत विचित्र बात है।समाजवादियों का चरित्र इतना दोहरा हो गया है वे अपने बच्चों को अंग्रेजी पब्लिक स्कूल में भेजेंगे और दूसरों के बच्चों को गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ने की सलाह देंगे जहां संसाधन भी नहीं हैं।
सरकार का अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा-ओपी राजभर

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने राज्य सरकार के बजट पर कहा,यह अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा।केंद्र सरकार ने अपने बजट में किसानों,युवाओं,बेरोजगारों समेत हर वर्ग के लोगों का खास ध्यान रखा उसी तरह से राज्य सरकार का बजट भी सभी वर्ग के हित के लिए होगा।ओपी राजभर ने कहा,विपक्ष का काम विरोध करना है और सरकार का काम विकास कार्य करना है।