बजट फोन Realme C61 का भारत में लॉन्च, जानिए इसकी खासियत और सेल की तारीख

Mona Jha
By Mona Jha

Realme C61 launched : चीनी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी रियलमी ने भारतीय बाजार में आज नए बजट स्मार्टफोन Realme C61 को लॉन्च कर दिया है.रियलमी कंपनी ने अपने इस फोन का बजट वाला मोबाइल फोन बताया है.कंपनी ने फोन लॉन्च करने से एक दिन पहले इसके सभी फीचर्स और कीमत का खुलासा कर दिया है.आइए जानते हैं, इस फोन की विशेषताएँ और कब शुरू होगी इसकी सेल?आपको बता दें कि,स्मार्टफोन मार्केट में अपनी जगह बनाए रखने के लिए रियलमी ने अपने नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन Realme C61 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना बनाई है.कंपनी ने अपनी इस नई डिवाइस को आज दोपहर 1 बजे लॉन्च कर दिया है.लॉन्च के बाद कंपनी अब इस फोन की बिक्री भी जल्द शुरु कर देगी।

गौरतलब है कि,रियलमी ने अपने नए स्मार्टफोन C61 के सभी फीचर्स,स्पेसिफिकेशन्स और कीमत का खुलासा लॉन्च से एक दिन पहले ही कर दिया है.इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 8 हजार रुपये से कम है.इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Read more:Delhi: भारी बारिश से सड़कों पर पानी की भरमार, सपा नेता को गोद में उठाकर कार तक पहुंचाया

Realme C61 का दाम

रियलमी का ये फोन 3 वेरिएंट में उपलब्ध होगा.इसके 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 7,699 रुपये रखी गई है.इसके 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 8, 499 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये तय की गई है.आप इस फोन के टॉप वेरिएंट को डिस्काउंट प्राइस पर भी खरीद सकते हैं.6GB+128GB वेरिएंट को 8, 099 रुपये में खरीदा जा सकता है लेकिन इसके लिए आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करना होगा।इसके अलावा ये फोन आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध हो चुका है.जहाँ आपको बैंक डिस्काउंट और अन्य ऑफर्स भी मिल रहे हैं।

Read more:फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में भगवान श्री कृष्ण की भूमिका निभाने वाले अभिनेता ने चंद मिनट के रोल से जीता सबका दिल

Realme C61 का विवरण

  • डिस्प्ले और प्रोसेसर- रियलमी के इस नए फोन में HD+ LCD स्क्रीन और Unisoc T612 SoC प्रोसेसर का उपयोग किया गया है.
  • रैम और वर्चुअल रैम- यह फ़ोन 6GB तक की रैम और 4GB तक की वर्चुअल रैम के साथ आता है.साथ ही ये मिनी कैप्सूल फीचर से भी लैस है.
  • कैमरा- इस नए फोन के कैमरे की बात करें तो इस फोन में 32MP का रियर कैमरा दिया गया है.
  • बैटरी- रियलमी के इस फोन में 5000mAh की बैटरी है.फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा.इसके अलावा धूल-मिट्टी और पानी की छीटों से बचाव के लिए इसे IP54 सर्टिफिकेशन भी प्राप्त है।
Share This Article
Exit mobile version