Kolkata Rape Muder Case में बसपा सुप्रीमो का ममता सरकार पर हमला लगाया धार्मिक रंग देने का आरोप

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
मायावती ने ममता सरकार पर बोला हमला

Kolkata Doctor Murder: कोलकाता (Kolkata) में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुई जघन्य वारदात पर पूरे देश में लोगों का आक्रोश देखा जा रहा है सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक लोग पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं।शनिवार को आईएमए ने भी सरकार से डॉक्टरों की कई मांगों को रखते हुए 24 घंटे तक हड़ताल का ऐलान किया है।बीते कई दिनों से इस घटना के विरोध में डॉक्टरों की हड़ताल और विरोध प्रदर्शन जारी है।देश के अलग-अलग हिस्सों में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला जा रहा है डॉक्टरों की मांग है कि,महिला डॉक्टर से साथ इतनी बर्बरता करने वाले आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए जिससे ऐसा करने वालों के लिए एक उदाहरण बने और समाज में कोई भी ऐसी वारदात को अंजाम देने से पहले सोचने पर मजबूर हो जाए।

डॉक्टरों की हड़ताल जारी

Read More:Jammu Kashmir: पुलवामा में प्रकृति का कहर! बादल फटने से फ्लैश फ्लड, घरों और सड़कों पर भरा पानी

डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर के खिलाफ पूरे देश में उबाल

हाईकोर्ट के आदेश के बाद CBI को सौंपी गई जांच

आपको बता दें कि,कोलकाता (Kolkata) में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में रेप मर्डर कांड की जांच हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई को सौंप दी गई है सीबीआई अब इस मामले की जांच कर रही है वहीं शुक्रवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना के खिलाफ न्याय की मांग कर रैली निकाली।सीएम ममता बनर्जी ने आरोपी के लिए मृत्युदंड की सजा की मांग करते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने की बात कही है।

Read More:UP Teacher Bharti:  69000  सहायक शिक्षक भर्ती पर नया विवाद!केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट से राजनीतिक हलचल तेज

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ममता सरकार को घेरा

मायावती ने ममता सरकार पर बोला हमला

बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला बोला है उन्होंने ममता बनर्जी के ऊपर घटना को धार्मिक रंग देने का आरोप लगाया है।मायावती ने एक्स पर लिखा,बंगाल में लेडी डाक्टर के साथ हुए रेप-मर्डर जघन्यता पर पूरा देश चिन्तित व आक्रोशित फिर भी टीएमसी सरकार अपने बचाव में इसे धार्मिक व राजनैतिक रंग देने में लगी है वहीं विपक्ष भी इस मामले में कम नहीं।ऐसे में दोषियों को सख्त सजा व पीड़ित परिवार को न्याय कैसे मिले इसकी चिन्ता जरूरी।

Read More:MUDA जमीन घोटाले में बढ़ी CM सिद्धारमैया की मुश्किलें,राज्यपाल ने दी मुकदमा चलाने की मंजूरी

दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की

TMC सरकार पर धार्मिक रंग देने का लगाया आरोप

मायावती ने आगे लिखा कि,इस मामले में आरोप-प्रत्यारोप आदि को त्याग कर असली दोषियों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई के लिए सभी को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर आगे आना होगा।पीड़ित परिवार ने मुआवजा नहीं लेने व न्याय की बात कही है उनकी पीड़ा व घटना को लेकर इंसाफ के तकाजे पर सभी को गंभीर होने की जरूरत है।घटना को लेकर डाक्टरों व मेडिकल छात्रों का आन्दोलन भी अपनी जगह सही है जिसका समर्थन भी है लेकिन इस दौरान् गरीब मरीजों के इलाज की तरफ भी जरूर ध्यान दिया जाए तो यह उचित होगा। साथ ही सरकार अस्पतालों व डाक्टरों की भी सुरक्षा व सम्मान का विशेष ध्यान रखे।

Share This Article
Exit mobile version