BSP ने जारी की उम्मीदवारों की 5वीं सूची,UP की हाई प्रोफाइल सीट पर बदला प्रत्याशी

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व का ऐलान हो चुका है.18वीं लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की घड़ी भी नजदीक आ गई है. सभी राजनीतिक दल के स्टार प्रचार धुंआधार रैलियां और जनसभाएं करते हुए दिखाई दे रहे है. हर रोज चुनावी मुकाबला बहुत ही दिलचस्प होता हुआ दिखाई दे रहा है. सभी दलों की नजरें यूपी पर टिकी हुई हुई है. राजनीतिक पार्टियां उम्मीदवारों का ऐलान कर रही है.इसी बीच बसपा ने आज 11 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बसपा की यह पांचवी सूची है.

Read More: दिल्ली शराब नीति मामले में ED का बड़ा एक्शन,AAP कार्यकर्ता चरणप्रीत सिंह को किया अरेस्ट

अब तक कुल 46 सीटों पर उतारे प्रत्याशी

bsp list

आगामी चुनाव को लेकर बसपा ने अब तक कुल 46 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. बसपा द्वार घोषित किए उम्मीदवारों की सूची में कुल 11 मुस्लिम है. बसपा की पांचवी लिस्ट में मैनपुरी सीट से बसपा ने उम्मीदवार बदल दिया है. जौनपुर लोकसभा सीट पर मायावती ने बड़ा दांव खेला है. इस सीट से बसपा ने बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह को टिकट दिया है.

बसपा ने किसे कहां से दिया टिकट ?

बसपा ने यह पांचवीं सूची जारी की है. इस सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है. बदायूं से मुस्लिम खां, बरेली से छोटेलाल गंगवार को मैदान में उतारा है. सुल्तानपुर से उदराज वर्मा और फर्रूखाबाद सीट से क्रांति पांडेय को टिकट मिला है. बांदा से मयंक द्विवेदी और डुमरियागंज से ख्वाजा समसुद्दीन चुनाव लड़ेंगे. बलिया से लल्लन सिंह यादव और जौनपुर से श्रीकला रेड्डी (पत्नी- धनंजय सिंह) को चुनाव मैदान में उतारा है. गाजीपुर से सपा प्रत्याशी और सांसद अफजाल अंसारी के सामने उमेश कुमार सिंह चुनाव लड़ेंगे, वाराणसी सीट से पीएम मोदी के सामने अतहर जमाल लारी को उतारा गया है.मैनपुरी सीट से सपा प्रत्याशी और सांसद डिंपल यादव के खिलाफ बसपा ने अपना उम्मीदवार बदला है. गुलशन देव शाक्य का टिकट काट दिया है। उनकी जगह शिव प्रसाद यादव को टिकट दिया गया है.

Read More: BSP के दांव ने मुश्किल कर दी BJP की राह! धनंजय सिंह की पत्नी को बनाया उम्मीदवार

Share This Article
Exit mobile version