BSP सांसद रितेश पांडे ने पार्टी से दिया इस्तीफा,BJP में शामिल होने की अटकलें तेज

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में बहुत की कम समय बाकी है, चुनाव आयोग किसी भी समय तारीखों का ऐलान कर सकता है. ऐसे में सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हुई है. राजनीतिक गलियारों में सियासी बयानबाजी जारी है. एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. इसके साथ ही कई नेताओं के इस्तीफे का दौर भी जारी है. बसपा से सांसद रितेश पांडे ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

Read More: UP Police Paper Leak मामले में STF का बड़ा एक्शन,नीरज यादव को किया गिरफ्तार

भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज

सांसद रितेश पांडे के इस्तीफे के बाद अब ये अटकलें लगाई जा रही है कि वे भाजपा का दामन थाम सकते है. इसी बीच यह बात भी सामने आ रही है कि बसपा के 10 में से 9 सांसद दूसरी पार्टियों के संपर्क में हैं. जिसमें से 5 बीजेपी, 2 कांग्रेस और 2 सपा के संपर्क में हैं. आगामी लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में बसपा को एक बड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है. अंबेडकरनगर से सांसद रितेश पांडे ने बसपा से इस्तीफा दे दिया है. रितेश पांडे ने एक पत्र लिखकर बसपा की सदस्यता से इस्तीफा दिया. उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर मिलने का समय न देने का आरोप लगाया है.

9 सांसदों में से 5 सांसद भाजपा के संपर्क में

बताते चले कि रितेश पांडे एक नई राह की तलाश में है. मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी के 9 सांसदों में से 5 सांसद भाजपा के संपर्क में हैं. 2 कांग्रेस के जबकि 2 समाजवादी पार्टी के संपर्क में हैं. अगर ये अटकलें सही साबिचत हुई, तो बसा के लिए एक बड़ी झटका साबित हो सकता है. गौरतलब है कि बसपा सांसद अफजल अंसारी को पहले ही सपा (समाजवादी पार्टी) ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. अब बसपा के लिए लोकसभा चुनाव की राह कठिन होती नजर आ रही है.

रितेश पांडे ने एक्स पर पोस्ट में क्या लिखा?

अंबेडकरनगर सांसद ने मायावती को लिखे अपने इस्तीफे में लिखा, ‘लंबे समय से न तो मुझे पार्टी की बैठकों में बुलाया जा रहा है और न ही नेतृत्व के स्तर पर संवाद किया जा रहा है. मैं आपसे और शीर्ष पदाधिकारियों के साथ मुलाकात के लिए प्रयास किए, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं निकला. ऐसे में मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि पार्टी को मेरी सेवा और मौजूदगी की अब कोई जरूरत नहीं है. इसलिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के अलावा मेरे पास कोई विकल्प नहीं है.’

मायावती ने जताई नाराजगी

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अपनी पार्टी के सांसद के बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है। बीएसपी के कुछ और सांसद भी बीजेपी जा सकते हैं या अन्य दल का रुख कर सकते हैं। मायावती ने लिखा है “ऐसे में अधिकतर लोकसभा सांसदों का टिकट दिया जाना क्या संभव, खासकर तब जब वे स्वंय अपने स्वार्थ में इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं व निगेटिव चर्चा में हैं। मीडिया द्वारा यह सब कुछ जानने के बावजूद इसे पार्टी की कमजोरी के रूप में प्रचारित करना अनुचित। बीएसपी का पार्टी हित सर्वोपरि”

Read More: शादी के बाद Rakul Preet ने पूरी की पहली रसोई की रस्म, Instagram पर तस्वीर शेयर की स्टोरी

Share This Article
Exit mobile version