BSNL Yatra SIM Card: भारत की सबसे पवित्र तीर्थयात्राओं में से एक, श्री अमरनाथ यात्रा इस साल भी शुरू हो चुकी है, और साथ ही एक राहत की खबर सामने आई है। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए BSNL ने ‘Yatra SIM Card’ लॉन्च किया है, जिससे तीर्थयात्रियों को अपनी फैमिली से जुड़े रहने में मदद मिलेगी। यह सिम कार्ड खासतौर पर उन श्रद्धालुओं के लिए है जो जम्मू-कश्मीर की कठिन घाटियों से होकर बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए निकलते हैं। इस कदम से यात्रा के दौरान संचार की सुविधा और अधिक आसान हो जाएगी।
Read more: Israel – Hamas Ceasefire : इजरायल के साथ 60 दिन के युद्ध विराम पर हमास तैयार,ट्रंप ने दी थी चेतावनी
BSNL Yatra SIM की कीमत और फायदे
आपको बता दे कि, BSNL ने इस यात्रा सिम कार्ड की कीमत महज 196 रुपये तय की है। इस सिम कार्ड के साथ श्रद्धालुओं को कई विशेष फायदे मिलेंगे। सबसे पहले, इस सिम में 15 दिनों की वैलिडिटी होगी, जो यात्रा की पूरी अवधि को कवर करेगी। इसके अलावा, यूजर्स को BSNL नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी, जिससे वे अपने परिवार और दोस्तों से आसानी से जुड़ सकेंगे। इसके साथ ही, इस सिम में 4G डेटा की सुविधा भी मिलेगी, जिससे तीर्थयात्री यात्रा मार्ग पर अच्छी इंटरनेट स्पीड का आनंद ले सकेंगे। इस सिम कार्ड के जरिए यात्रा के मार्ग पर BSNL नेटवर्क की एक्सक्लूसिव कनेक्टिविटी का भी लाभ मिलेगा, जो अन्य नेटवर्क से अलग और बेहतर होगी।
कहां मिलेगा सिम कार्ड और कब तक है वैलिडिटी ?
BSNL का यह स्पेशल यात्रा सिम कार्ड जम्मू-कश्मीर के कुछ खास लोकेशनों पर उपलब्ध होगा। श्रद्धालु इस सिम कार्ड को लखनपुर, भगवती नगर, चंद्रकोट, पहलगाम और बालटाल से खरीद सकते हैं। ये सभी वही एंट्री पॉइंट्स हैं, जहां से श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा शुरू करते हैं। BSNL ने इन स्थानों पर स्पेशल सिम डिस्ट्रीब्यूशन बूथ लगाए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को सिम कार्ड आसानी से मिल सके। ध्यान देने वाली बात यह है कि BSNL का यह ऑफर 31 जुलाई 2025 तक ही वैलिड रहेगा, इसलिए जो श्रद्धालु यात्रा पर जाने वाले हैं, उन्हें पहले ही इस सिम कार्ड को प्राप्त कर लेना चाहिए।
BSNL Yatra SIM कार्ड खरीदने की प्रक्रिया
बताते चले कि, इस सिम कार्ड को प्राप्त करने के लिए श्रद्धालुओं को कुछ साधारण प्रक्रिया से गुजरना होगा। सबसे पहले, यात्रा रजिस्ट्रेशन पर्ची (Yatra Slip) और एक वैलिड ID प्रूफ, जैसे आधार कार्ड, लेकर BSNL बूथ पर जाना होगा। वहां पर KYC (Know Your Customer) प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद, श्रद्धालुओं को सिम कार्ड मिल जाएगा और वे इसे तुरंत एक्टिवेट करवा सकते हैं। ध्यान रहे कि यह सिम केवल उन्हीं श्रद्धालुओं को मिलेगा जिनके पास अमरनाथ यात्रा के लिए वैलिड रजिस्ट्रेशन होगा।
BSNL का विशेष नेटवर्क
अमरनाथ यात्रा का मार्ग एक अतिसंवेदनशील और हाई-सिक्योरिटी जोन में आता है, इसलिए जम्मू-कश्मीर में केवल BSNL को टावर लगाने की अनुमति दी गई है। यही कारण है कि केवल BSNL का नेटवर्क इस यात्रा मार्ग पर काम करेगा। अन्य कंपनियों के प्रीपेड सिम जम्मू-कश्मीर में काम नहीं करते, और पोस्टपेड सिम भी केवल सीमित कनेक्टिविटी प्रदान करते हैं। BSNL का यह स्पेशल यत्रा सिम यात्रा मार्ग पर नेटवर्क गैप को भरने के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके।