BSNL पर जमकर नंबर हो रहे पोर्ट और #BoycottJio एक्स पर कर रहा ट्रैंड

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
BSNL पर जमकर नंबर हो रहे पोर्ट

Recharge Plans Hike: देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां, जियो, एयरटेल और वीआई (VI), ने इसी महीने से अपने बढ़े हुए टैरिफ लागू कर दिए हैं, जिसके कारण उपभोक्ताओं को अब रिचार्ज करते समय अपने बजट का ध्यान रखना पड़ेगा. एक साथ टैरिफ में वृद्धि के कारण लोगों में काफी असंतोष है और वे सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. एक्स (पूर्व ट्विटर) पर #BoycottJio ट्रेंड कर रहा है, जहां लोग जियो के खिलाफ नाराजगी जता रहे हैं. इसके साथ ही कई यूजर्स बीएसएनएल (BSNL) को अपनाने की बात कर रहे हैं, जिससे #BSNL_कीघरवापसी ट्रेंड कर रहा है. अब तक इस हैशटैग के साथ 15,000 से ज्यादा लोग पोस्ट कर चुके हैं.

Read More: भारतीय टीम में इस तरह बंटेगी 125 करोड़ की प्राइज मनी,जानें किसे मिले, कितने रुपये..

लाखों लोगों ने BSNL में अपने सिम पोर्ट करवाए

लाखों लोगों ने BSNL में अपने सिम पोर्ट करवाए

बताते चले कि एक्स पर यूजर्स बीएसएनएल की तारीफ करते हुए इसे बेहतर विकल्प के रूप में पेश कर रहे हैं. कई पोस्ट्स में यह जानकारी दी जा रही है कि लाखों लोगों ने बीएसएनएल में अपने सिम पोर्ट करवा लिए हैं. कुछ यूजर्स बीएसएनएल के प्लान्स की तुलना प्राइवेट कंपनियों के प्लान्स से कर रहे हैं, और बीएसएनएल को अधिक किफायती और लाभदायक बता रहे हैं.

जियो ने पिछले महीने की बढ़ोतरी

जियो ने पिछले महीने की बढ़ोतरी

जियो ने पिछले महीने जून में अपने रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी की घोषणा की थी. इसके तुरंत बाद एयरटेल और वीआई (VI) ने भी अपने प्लान्स में वृद्धि की घोषणा कर दी। जियो और एयरटेल के बढ़े हुए दाम 3 जुलाई से लागू हो गए, जबकि वीआई (VI) के दाम 4 जुलाई से लागू हुए. सबसे ज्यादा बढ़ोतरी जियो ने की है, जिसने अपने प्लान्स के दाम 12 से 25 प्रतिशत तक बढ़ा दिए हैं। एयरटेल ने 11 से 21 प्रतिशत तक की वृद्धि की है, जबकि वीआई ने 10 से 21 प्रतिशत तक दाम बढ़ाए हैं. इस वृद्धि से सबसे ज्यादा नाराजगी जियो को लेकर है, जिसके कारण लोग अब बीएसएनएल की तरफ रुख कर रहे हैं.

Read More: एक महीने में दूसरी बार Raebareli पहुंचे Rahul Gandhi,शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के परिवार ने की मुलाकात

लोग सस्ता और किफायती विकल्प तलाश रहे

प्राइवेट कंपनियों के बढ़े हुए दामों के बाद अब लोग सस्ता और किफायती विकल्प तलाश रहे हैं. बीएसएनएल के पास उपयोगकर्ताओं के लिए कई किफायती प्लान्स पहले से मौजूद हैं. अगर कम पैसों में लंबी वैधता वाला रिचार्ज करवाना है, तो 397 रुपये वाला प्लान सही रहेगा. इसमें 150 दिन की वैधता मिलेगी.

सोशल मीडिया पर लोग BSNL का समर्थन कर रहे

सोशल मीडिया पर लोग BSNL का समर्थन कर रहे

इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 2GB डेटा और 100 SMS भी शामिल हैं.हालांकि, ये सभी लाभ सिर्फ एक महीने यानी 30 दिन के लिए ही होंगे. बीएसएनएल के ये प्लान्स प्राइवेट कंपनियों के मुकाबले अधिक किफायती और उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद साबित हो रहे हैं. इस कारण अधिक से अधिक लोग बीएसएनएल को अपनाने की सोच रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसका समर्थन कर रहे हैं.

Read More: अखाड़ा परिषद ने 20 ढोंगी बाबाओं को किया ब्लैकलिस्ट,महाकुंभ में भूमि और सुविधाओं से वंचित करने का प्रस्ताव

Share This Article
Exit mobile version