BSF New DG: गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल नितिन अग्रवाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा दिया है. इसके एक दिन बाद ही केंद्र ने बीएसएफ महानिदेशक पद (BSF Director General) का प्रभार भी सौंप दिया है. जानकारी के अनुसार, बीएसएफ महानिदेशक नितिन अग्रवाल को उनके राज्य कैडर में वापस भेजने के बाद, महानिदेशक (एसएसबी) दलजीत सिंह चौधरी को महानिदेशक (BSF) पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. यह प्रभार नियमित पदाधिकारी की नियुक्ति तक या अगले आदेश तक के लिए सौंपा गया है.
विशेष डीजी वाईबी खुरानिया को भी हटाया गया
आपको बता दे कि गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने शुक्रवार रात बीएसएफ (BSF) के डायरेक्टर जनरल नितिन अग्रवाल को पद से हटाने के साथ ही, बीएसएफ के स्पेशल डीजी वाईबी खुरानिया को भी ओडिशा कैडर में वापस भेज दिया है. नितिन अग्रवाल को उनके मूल कैडर केरल में वापस भेजा गया है. गृह मंत्रालय ने इस कदम को ‘Premature Repatriation’ कहा है.
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ मुख्य वजह
माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में पिछले एक साल से हो रही लगातार आतंकियों की घुसपैठ डीजी बीएसएफ (BSF) और स्पेशल डीजी बीएसएफ को हटाने की मुख्य वजह है. जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ को लेकर भारत सरकार का यह सबसे बड़ा प्रशासनिक एक्शन है, जिसकी गाज वरिष्ठतम अधिकारियों पर गिरी है.
Read More: Ayodhya Gang Rape मामले में बड़ा एक्शन, थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज सस्पेंड
असम राइफल्स की बटालियनों का स्थानांतरण
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इससे पहले, जम्मू रीजन में आतंकवादी हमलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच, केंद्र ने सुरक्षा ग्रिड को मजबूत करने के लिए असम राइफल्स की दो बटालियनों को जम्मू क्षेत्र में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया था. मणिपुर से असम राइफल्स की दो बटालियनें जम्मू क्षेत्र में स्थानांतरित की जाएंगी.
अतिरिक्त सेना जवानों और BSF कर्मियों की तैनाती
हाल ही में, सुरक्षा ग्रिड को मजबूत करने के लिए जम्मू क्षेत्र में 3000 अतिरिक्त सेना जवानों और 2000 बीएसएफ (BSF) कर्मियों को भी तैनात किया गया था. सूत्रों के अनुसार, लगभग 40-50 ट्रेंड पाकिस्तानी आतंकवादी डोडा, राजौरी, पुंछ, उधमपुर और अन्य स्थानों के ऊपरी इलाकों में छिपे हुए हैं. लिहाजा, जम्मू क्षेत्र में प्रमुख आतंकवाद विरोधी अभियानों के हिस्से के रूप में अतिरिक्त सैनिक तैनात किए जा रहे हैं.
Read More: Pratapgarh: पंचायत में शर्मनाक फरमान,प्रेम प्रसंग में पेड़ से बांधकर महिला के चेहरे पर पोती कालिख