BSF Jawan Missing :पिछले कुछ महिनों से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ अभियान के बीच श्रीनगर से एक बीएसएफ सेना जवान लापता है। उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम से जवान का कोई पता नहीं है। जानकारी के अनुसार लापता जवान का नाम सुगम चौधरी है। उसकी उम्र 24 साल है। लापता जवान बीएसएफ की 60 बटालियान का है।वह पंथाचक मुख्यालय में कार्यरत था।
गुरुवार शाम से लापता सुगम
आपको बता दें कि गुरुवार शाम से सुगम का कोई पता नहीं है। इस पूरी घटना को लेकर काफी हलचल है। सुगम की तलाश में पूरी घाटी में अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार सुबह पंथाचक बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड और श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर तलाशी के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है। इसके बाद पंथाचक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। सुगम के परिवार को भी उसके लापता होने की सूचना दे दी गई है।
आतंकवाद के खिलाफ ‘ऑपरेशन महादेव’
दरअसल पहलगाम की घटना को लेकर जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ अभियान चलाया गया। सोमवार को भारतीय सेना ने श्रीनगर में ‘ऑपरेशन महादेव’ अभियान के तहत पहलगम आतंकी हमले में शामिल सभी 3 पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के बाद से आतंकवादी काफी समय तक छिपकर रहे थे। हालांकि हाल ही में आतंकवादी मूसा ने आतंकवादियों के टी82 अल्ट्रासेट संचार उपकरण को सक्रिय कर दिया था। उस जानकारी के आधार पर आतंकवादियों का स्थान पता कर उन्हें मार गिराया गया। सुबह 8 बजे से 11 बजे तक चले महज तीन घंटे के अभियान में मूसा के साथ दो और पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए। ऐसे में बीएसएफ जवान का अचानक लापता होना एक रहस्य बनता जा रहा है।
Read More : Bihar में जारी हो गया मतदाता सूची का ड्राफ्ट,नए मतदाताओं को जोड़ने के अभियान की भी हुई शुरुआत
