BSF ने 5 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा, CM हिमंत बिस्वा बोले-‘दंगों के बाद से यही हालात है’

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
बीएसएफ ने पांच नागरिकों को पकड़ा

BSF foiled infiltration attempt: बांग्लादेश (Bangladesh) सीमा पर एक बार फिर से अवैध घुसपैठ की कोशिश को विफल करते हुए सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। मेघालय फ्रंटियर के पीआरओ ने गुरुवार को इस घटना की जानकारी दी। ये सभी संदिग्ध नागरिक एक ऑटो रिक्शा में सवार होकर सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बीएसएफ के अधिकारियों को देखकर भागने लगे।

Read more; Kolkata: BJP नेता Rupa Ganguly को पुलिस ने किया गिरफ्तार, रातभर थाने के बाहर दिया था धरना.. जानिए क्या है पूरा माजरा!

ऑटो रिक्शा पर सवार थे घुसपैठिए

पीआरओ ने बताया कि बीएसएफ (BSF) के गश्ती दल ने 2 अक्टूबर को एक ऑटो रिक्शा को सीमा के निकट रुकते हुए देखा। जैसे ही वहां के सैनिकों ने उन्हें देखा, घुसपैठिए रिक्शा से बाहर निकलकर भागने का प्रयास करने लगे। हालांकि, बीएसएफ के जवानों ने उनकी त्वरित कार्रवाई से उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए सभी आरोपी बांग्लादेश के नागरिक हैं और उन्होंने बताया कि वे चेन्नई से आए थे, जहां वे एक कपड़ा फैक्ट्री में काम कर रहे थे।

पुलिस स्टेशन को सौंपे गए आरोपी

पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों को बाद में वेस्ट गारो हिल्स जिले के डालू पुलिस स्टेशन में सौंप दिया गया। बीएसएफ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अवैध घुसपैठ की रोकथाम के लिए अपनी निगरानी बढ़ा दी है।

Read more: Haryana Election 2024: प्रचार के आखिरी दिन CM योगी ने किया कांग्रेस पर तीखा प्रहार, बोले-‘झूठे वादों से देश को किया सफाचट’

असम में भी पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक

इससे पहले, 1 अक्टूबर को असम पुलिस ने राज्य के दक्षिण सलमारा और करीमगंज जिलों में चौदह अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा था। इनकी पहचान मोहम्मद अरिफुल इस्लाम, मोहम्मद मोनिर हुसैन, मोफजल हुसैन, मोहम्मद मिजानुर रहमान, अब्यदुल्ला हसन, अशरफुल इस्लाम, माणिक मिया, नोबी हुसैन, वलीउल उल्लाह, हजरत अली, सोफिकुल इस्लाम, मोमिनुक हक और फुरकान अली के रूप में की गई है।

भारतीय आईडी के साथ पकड़े गए नागरिक

इन बांग्लादेशी नागरिकों में से नौ के पास भारतीय आधार कार्ड भी पाए गए हैं, जो उनकी पहचान को लेकर सवाल खड़ा करता है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि बांग्लादेश में फैली अशांति के कारण हमने अवैध घुसपैठियों पर नज़र रखने के लिए अपने उपायों को कड़ा कर दिया है। इस अवधि में कुल 108 अवैध घुसपैठियों को पकड़ा गया है।

Read more: Sonam Wangchuk: कौन हैं सोनम वांगचुक? जिन्हें दिल्ली HC ने हिरासत से किया रिहा, 3 Idiots फिल्म से है खास कनेक्शन

सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa) ने कहा कि जब से बांग्लादेश में तनाव बढ़ा है, तब से बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिशों को लेकर काफी सक्रियता दिखाई है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य की सुरक्षा के लिए अवैध प्रवासियों को पकड़ना और उन्हें भारत की सीमा से बाहर रखना बेहद जरूरी है। बांग्लादेशी नागरिकों की अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए बीएसएफ और असम पुलिस की सक्रियता सराहनीय है।

Read more: Delivery Boy Murder: लखनऊ में डिलीवरी बॉय की हत्या पर फूटा गुस्सा, Flipkart के वेयर हाउस पर किया जमकर प्रदर्शन

Share This Article
Exit mobile version