भाई की बीमारी, परिवार की गरीबी ने बना दिया अपराधी…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

झाँसी संवाददाता- Bharat

झाँसी की मोठ कोतवाली में विगत दिनों हुई मुरली मनोहर मंदिर में चोरी की घटना का मोठ पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण झाँसी गोपीनाथ सोनी ने जानकारी देते हुए बताया की मोठ कोतवाली के मुरली मनोहर मंदिर में जन्माष्टमी की रात्रि अज्ञात चोरों ने मंदिर से भगवान के आभूषण चोरी कर लिए थे, चोरों की धरपकड़ के लिए टीम का गठन किया गया था। इसके बाद मोठ पुलिस को मुखबिर की सूचना पर बड़ी सफलता हाथ लगी, चोरी के आभूषण समेत चोर को मोठ पुलिस ने हाईवे कट से दबोच लिया।

आखिर क्यों चुना अपराध का रास्ता…

पकड़े गए आरोपी रंजीत ने जो कहानी सुनाई उसे सुन सब हैरान हो गए रंजीत का कहना था की भाई की बीमारी व परिवार की गरीबी और आर्थिक तंगी से अपराध का रास्ता उसे चुनना पड़ा, इस दौरान उसे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था, जिसके बाद उसने अपराध का रास्ता चुना और पास में ही मौजूद मंदिर में जन्माष्टमी की रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया, लेकिन कहते हैं, ना कि कानून के हाथ लंबे होते हैं।

लगातार मोठ पुलिस के उप निरीक्षक अरविंद कुमार, उपनिरीक्षक रन सिंह, अजमतुल्ला खां, रणजीत सिंह, वीरेंद्र सिंह बघेल, लगातार चोरों की तलाश में जुटे हुए थे, इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चोरी के आरोपी को मोठ हाईवे कट से घेराबंदी करते हुए दबोच लिया, जब उससे पूछताछ की गई तो उसने चोरी की घटना को कबूल करते हुए चोरी का माल भी बता दिया। पुलिस ने चोरी के माल को बरामद करते हुए एक सफल खुलासा किया है।

Share This Article
Exit mobile version