बहन से छेड़छाड़ पर भाई ने किया विरोध, पीट- पीटकर हत्या

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • पीट- पीटकर हत्या

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के यमुना नगर इलाके के खीरी में बीते दिन सोमवार को अपनी चचेरी बहन के साथ लौट रहे 10वीं कक्षा के छात्र का कॉलेज का दूसरे समुदाय के छात्र से किसी बाद को लेकर विवाद हो गया था। छात्र अपनी चचेरी बहन के साथ घर जा रहा था। तभी दूसरे कॉलेज के छात्रों ने छात्र की बहन के साथ छेडछाड करने लगे।

छात्र ने जब छेड़छाड़ का विरोध किया, तो दूसरे समुदाय के छात्रों ने 10वीं के छात्र को बुरी तरह पीट- पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद से लोगों में आक्रोश फैला है। नाराज स्थानीय ग्रामीणो ने सड़क जाम कर दी। सड़क जाम करने के बाद हंगाम करना शुरु कर दिया। हंगामा को बढ़ते देख पुलिस मौके स्थल पर पहुंच गई। इसके साथ ही छात्र की बहन ने आरोप लगाया कि आरोपियों के साथ ग्राम प्रधान ने भी छात्र को मारा पीटा था।

स्कूल के शिक्षकों ने घटना का किया बींच- बचाव

मामला प्रयागराज जिले के खीरी थाना क्षेत्र के एक गांव का है। किशोर सत्यम शर्मा (16) परमानंद इंटर कॉलेज में 10वीं का छात्र था। और इसी कॉलेज में उसकी चचेरी बहन कक्षा 9 में पढ़ती है। सोमवार को कॉलेज में किसी बात पर दूसरे समुदाय के छात्रों से उसका विवाद हो गया। हालांकि उस वक्त स्कूल के शिक्षकों ने ही घटना का बींच बचाव कर मामले को शांत कर दिया था।

मगर कॉलेज की छुट्टी होने के बाद जब छात्र अपनी चचेरी बहन के साथ घर लौट रहा था, तब रास्ते में दूसरे समुदाय के छात्रों ने उसकी चचेरी बहन पर बुरे -बुरे कमेन्ट करना शुरु कर दिया। छात्रा के भाई ने जिसका विरोध किया। विरोध करने पर आरोपियों ने छात्र पर हमला कर दिया। दबंगों ने छात्र की पटरे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।

Read more: PK का CM नीतीश पर तंज बोले, बिहार में पैर रखने का ठिकाना नहीं…

हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस

हत्या के बाद मालला बढ़ता देख पुलिस कमिश्नर समेत कई आला अफसर मौके पर पहुंचे। हालांकि, पुलिस के आलाधिकारियों ने बताया कि मामला छात्रों के बीच आपसी विवाद का चल रहा है। वहीं मृतक की चचेरी- बहन ने आरोप लगाया है कि आरोपियों के साथ मिलकर ग्राम प्रधान खीरी मोहम्मद यूसुफ ने भी उसे मारा पीटा था।
हत्या के बाद नाराज परिजनों ने सड़क जाम कर हंगामा करना शुरु कर दिया। हंगामा बढ़ते देख दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी गई। पुलिस ने देर रात प्रधान, नाबालिग व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया कि तीन लोगो को हिरासत में लिया गया है।

Share This Article
Exit mobile version