जेल में बंद मुख्तार अंसारी के पुत्र अब्बास अंसारी से मिलने पहुंचे भाई और पत्नी..

Mona Jha
By Mona Jha

Kasganj Jail News : कासगंज के जिला कारागार में बंद मुख़्तार अंसारी का विधायक पुत्र अब्बास अंसारी से मुलाक़ात करने आज उसकी पत्नी निखत बानो ओर भाई उमर अंसारी पहुंचे,जंहा अब्बास अंसारी की पत्नी ओर भाई ने उनसे मुलाक़ात की, अब्बास से उनकी पत्नी ओर भाई की मुलाक़ात करीब आधे घंटे तक चली,अब्बास से उनके भाई ओर पत्नी की मुलाक़ात साधारण तौर पर पर्ची बनबाकर कराई गई थी।

Read more : BCCI ने आईपीएल मुकाबले के बीच फैंस को दिया झटका!बदलनी पड़ी 2 मैचों की तारीख

लगभग 30 मिनट तक मुलाक़ात हुई

आपको बता दें कि मुख़्तार अंसारी की मौत के बाद आज मंगलवार को कासगंज जिला कारागार में बंद अब्बास अंसारी से मुलाक़ात करने के लिए मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी व अब्बास अंसारी की पत्नी निखत बानो पहुँची,जंहा भाई अब्बास अंसारी से मिलने के लिए सबसे पहले पर्ची लगाई गई,ओर फिर उनकी 30 मिनट तक मुलाक़ात हुई।

Read more : अमरोहा पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर,विपक्ष पर साधा जमकर निशाना..

“एक पिता के जाने के बाद बेटे का क्या हाल होता है”

उमर अंसारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की यह समान्य मुलाक़ात है,ओर एक पिता के जाने के बाद बेटे का क्या हाल होता है वहीं हाल अब्बास का है,स्वस्थ्य हें खाना खा रहे हें रोजा भी रख रहे है,नमाज पढ़ रहे है ओर दुआ भी कर रहे है,एक पुत्र अपने पिता को कभी कुछ दे नही सकता है,बस सारी उम्र दुआ कर सकता है,उमर ने कहा की अब्बास की जमानत हाई कोर्ट में लंबित है,ओर उम्मीद है जल्द ही हो जाएगी,और पिताजी के 40 मां तक जमानत होने की बहुत उम्मीद है।

Share This Article
Exit mobile version