ब्रिटिश PM ऋषि सुनक इजराइल के दौरे पर पहुंचे, नेतन्याहू से करेंगे मुलाकात

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Israel Hamas War: इजराइल और हमास के युद्ध को लगभग दो हफ्ते हो चुके हैं। इस युद्ध ने एक बहुत ही खराब रुख ले लिया हैं। युद्ध में अब तक कुल 49000 लोगों की मौत हो चुकी हैं। एस युद्ध की वजह से गाजा में संकट पैदा हो गया हैं। जिसकी वजह से लोगों को जल, पीने के लिए शुद्ध पानी तक नसीब नहीं पा रहा हैं। वहीं आज ब्रटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पहुंचे हैं। वहां पर वे पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे। ऐसा माना जा रहा हैं कि वे गाजा को राहत देने का ऐलान कर सकते हैं।

Read more: Nalanda : दस कट्ठा जमीन का विवाद में गोतिया लोग ने घर मे घुसकर मार गोली एक की मौत..

PM नेतन्याहू के साथ एक द्विपक्षीय बैठक की

बता दे कि ऋषि सुनक से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की भी वहां पर गए थे। जहां पर बुधवार को जो बाइडन ने इजरायल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एक द्विपक्षीय बैठक की। जिसके बाद बैठक में उन्होंने कहा कि अमेरिका कंधे से कंधा मिलकार इजरायल के साथ खड़ा है। वहीं, आतंकी संगठन हमास, फलस्तीन का प्रतिनिधित्व नहीं करता है।अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजराइल की यात्रा पर तेल अवीव पहुंचे थे।

PM ऋषि सुनक ने अपनी यात्रा से पहले कहा

इजराइल और हमास के युद्ध को काफी समय हो गया हैं, जिसमें कई लोगों की जान भी जा चुकी हैं। अब तक कुल 4900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं। इजराइल और हमास के हमले में अभी तक 1400 से ज्यादा इजरायल के लोग मर चुके हैं। जबकि गाजा पट्टी में 3478 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटिश PM ऋषि सुनक ने अपनी यात्रा से पहले कहा था कि हर नागरिक की मौत एक त्रासदी है।” उन्होंने कहा कि ‘हमास के आतंक के भयानक कृत्य के बाद बहुत से लोगों की जान चली गई है।

Share This Article
Exit mobile version