ब्रिटेन पीएम ने हिंदू समुदाय के सदस्यों के साथ मनाई दिवाली…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने दिवाली से पहले अपने आधिकारिक निवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट में एक विशेष कार्यक्रम की मेजबानी की। सुनक ने ब्रिटेन तथा दुनियाभर में रहने वाले हिंदू समुदाय को लोगों को शुभकामनाएं दीं।

लंदन: दिवाली से 2 दिन पहले ही ब्रिटेन का डाउनिंग स्ट्रीट या प्रधानमंत्री आवास दीये की रोशनी से जगमग हो उठा है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ अपने आवास पर शानदार दिवाली का आयोजन किया। ब्रिटिश प्रधानमंत्री की ओर से एक्स पर लिखा गया,’ आज रात प्रधानमंत्री ऋषि सनक ने अंधेरे पर प्रकाश की विजय का उत्सव दिवाली से पहले डाउनिंग स्ट्रीट में हिंदू समुदाय के मेहमानों का स्वागत किया। ब्रिटेन और दुनियाभर के लोगों को शुभ दिवाली!’

Read more: ENG vs NED: इंग्लैंड ने नीदरलैंड को दी 160 रन से मात…

सोशल मीडिया पर तस्वीरें की पोस्ट…

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कार्यक्रम की तस्वीरें भी साझा कीं, जिसमें सुनक को अपनी पत्नी के साथ पारंपरिक दीपक जलाते और बाद में मेहमानों का स्वागत करते और शुभकामनाएं देते दिखाया गया।

Lucknow: UPSSSC के अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र को लेकर कर रहे प्रदर्शन | Students |  Uttar Pradesh

जब सुनक ने कहा था हिंदू होने पर है गर्व…

सुनक पंजाबी मूल से ताल्लुक रखते हैं और साउथेम्प्टन के उस मंदिर में नियमित रूप से जाते हैं जहां उनका जन्म हुआ था। जी20 शिखर सम्मेलन के लिए अपनी हालिया भारत यात्रा के दौरान उन्होंने अपनी पत्नी के साथ नई दिल्ली के प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर में प्रार्थना की थी। ऋषि सुनक ने कहा, ‘मुझे हिंदू होने पर गर्व है और मेरी परवरिश इसी तरह हुई है। मैं ऐसा ही हूं, मेरी बहन और मेरे चचेरे भाई और हम सबने रक्षाबंधन भी मनाया था। मेरे पास मेरी सभी राखियाँ हैं।’

Share This Article
Exit mobile version