Brijbhushan Sharan Singh on Pappu Yadav: लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) की ओर से केंद्रीय गृह मंत्रालय से सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग को लेकर पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) ने पप्पू यादव पर तंज कसा है।दरअसल,सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है जिसके कारण उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय से सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है इसी को लेकर बृजभूषण सिंह ने सांसद पप्पू यादव पर निशाना साधा है।
पूर्व सांसद का पप्पू यादव पर निशाना
पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) ने अपने बयान में कहा कि,आज यह फैशन बन गया है चाहे कोई व्यक्ति हो,बाहुबली हो या फिर धर्मगुरु हो,नेता हो अगर उसके वक्तव्य से समाज में विवाद पैदा होता है तो ऐसे लोगों को सरकार को सुरक्षा नहीं देनी चाहिए इस तरह का फैशन बन गया है किसी बड़े व्यक्ति को गाली दो या किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल को गाली दो और सुरक्षा की मांग करो।
बहुत बड़े बाहुबली हैं 3-4 कुंतल वजन-बृजभूषण सिंह
बृजभूषण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) ने बगैर पप्पू यादव (Pappu Yadav) का नाम लिए बिना कहा,एक कोई बाहुबली हैं बिहार में जो हर विषय पर बोलते हैं अब वह सिक्योरिटी की मांग कर रहे हैं बहुत बड़े बाहुबली हैं 3-4 कुंतल वजन है उनका अब सुरक्षा की मांग कर रहे हैं उन्होंने क्यों बयान दिया बिना बयान दिए उनका काम नहीं चलता अब कोई इनाम घोषित कर रहा है अब आज कोई इनाम घोषित करेगा की हम सिर काटने का 1 करोड़ रुपया देंगे…आप किसी पर भी इनाम घोषित करने वाले होते कौन हैं? अगर दिया है तो फिर झेलो….
लॉरेंस बिश्नोई गैंग को खत्म करने की कही थी बात
आपको बता दें कि,12 अक्टूबर को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi gang) सुर्खियों में आ गया है बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में पुलिस लॉरेंस गैंग के सदस्यों की धरपकड़ में लगी है इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से लगातार सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है बाबा सिद्दीकी चूंकि सलमान खान के बहुत करीबी थे इस कारण भी बाबा सिद्दीकी की हत्या को सलमान खान से बदला लेने की कड़ी से जोड़ा जा रहा है।
सलमान खान को धमकी मिलने और बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या के बाद ही पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी कहा था साथ ही यह भी कहा था कि,कानून अगर अनुमति दे तो वह 24 घंटे में लॉरेंस गैंग का खत्म कर देंगे।उनके इस बयान के बाद लॉरेंस गैंग की ओर से पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है सांसद ने इस विषय पर बिहार के डीजीपी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक चिट्ठी भी लिखी थी।