तेज हवाओं के चलने से ढहा Telangana में 8 साल से बन रहा पुल..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Telangana Bridge Collapsed: तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में आज एक बड़ा हादसा हो गया. जहां पर लगभग 8 सालों से बन रहा ब्रिज का एक हिस्सा सोमवार रात उस समय पर ढह गया, जब अचानक से तेज हवाएं चलनी लगी. दरअसल हादसा होने से कुछ ही मिनट पहले बारातियों से भरी एक बस उधर से गुजरी थी और बस में कम से कम 65 लोग भी सवार थे. हालांकि, हादसे के कारण किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नही हैं. आपको बता दें कि, 2 जिलों के बीच कनेक्टिविटी और यातायात को सुगम बनाने के लिए इस पुल का शिलान्यास 2016 में किया गया था. जिसका कुल बजट 49 करोड़ रुपये था. लेकिन, निर्माण शुरू होने के लगभग 8 साल बाद भी ये परियोजना अब तक अधूंरा ही है.

Read More:क्या आपने कभी धनिया का भर्ता खाया है अगर नहीं तो यहां देखें रेसिपी..

1 साल में ही पूरा होना था पुल का निर्माण

ये घटना मुथारम मंडल के ओडेडु गांव में तब घटित हुई जब अचानक तेज हवाए चलने के कारण पुल के दो गर्डर अचानक गिर गए. इसके बाद  ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. बता दे कि, इस 1 किलोमीटर लंबे पुल पर 2016 से काम चल रहा है. जिसका उद्घाटन 2016 में तेलंगाना के तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष एस. मधुसूदन चारी और स्थानीय विधायक पुट्टा मधु ने किया था. इस पुल के लिए लगभग 49 करोड़ रुपये मंजूर किए गए थे. इस पुल का निर्माण कार्य 1 साल में पूरा होना था. पुल का निर्माण जयशंकर भूपालपल्ली जिले के ओडेडु को गार्मिलपल्ली गांव से जोड़ने के लिए किया जा रहा था.

Read More:भोजशाला मामले पर जांच पूरी करने के लिए ASI ने कोर्ट से मांगा समय…

8 साल में पुल नहीं हो सका पूरा

पेद्दापल्ली के स्थानीय लोगों की मानें तो, पुल के शिलान्यास के बाद काम तेजी से शुरू हुआ. लेकिन 1-2 साल में ही पुल बनाने वाले ठेकेदार ने काम बंद कर दिया. उसने कमीशन का दबाव बनाए जाने का आरोप लगाया. उधर, पुल का काम ठप होने के बाद ठेकेदार का बकाया भुगतान विभाग ने नहीं किया.

Read More:चुनावी सभा करने मेरठ पहुंची मायावती, बोलीं-“हमारी सरकार आएगी तो हम पश्चिम उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाएंगे”

2021 में भी बह गया था पुल

निर्माणाधीन पुल क्षेत्र के ओडेडु गांव के सरपंच रहे सिरिकोंडा बक्का राव ने बताया कि उसी ठेकेदार ने वेमुलावाड़ा में एक पुल बनाया था जो 2021 में भारी बारिश के दौरान बह गया था. उन्होंने बताया कि, पेद्दापल्ली क्षेत्र के ग्रामीण बीते 5 साल से पुल के नीचे मिट्टी बिछाकर किसी तरह आ जा रह रहे हैं. अब तो उन सभी को पुल बनने की आस भी खत्म होती जा रही है.

Read More:विदाई न होने से नाराज पति ने पत्नी समेत साले और सरहज की धारदार हथियार से किया हमला..

Share This Article
Exit mobile version