गोरखपुर में पिकनिक मनाने आए स्कूली बच्चों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की। इस बीच प्रोटोकॉल की परवाह न करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ बच्चों के बीच पहुंच गए।
UP News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ का एक अलग अंदाज देखने को मिला। इस बीच योगी आदित्यनाथ प्रोटोकॉल की परवाह किए बिना बच्चों को अपने हेलिकॉप्टर के पास ले गए और उनकी फोटो खिंचवाई, साथ ही सभी बच्चों को चॉकलेट भी दी।
हेलिकॉप्टर के पास बच्चों के साथ खिंचवाई तस्वीर…
शनिवार सुबह गोरखपुर सर्किट हाउस परिसर के हेलिपैड पर प्रोटोकॉल और सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद थी। इसी बीच जैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर यहां लैंड हुआ, परिसर से सटे और एक बंद गेट से उस पार पड़ने वाले अंबेडकर पार्क में पिकनिक मनाने आए स्कूली बच्चों में उत्साह भर गया। वहीं, हवा में लहराते सैकड़ों बच्चों के हाथ देख और आवाज सुन सीएम योगी तय कार्यक्रम स्थल की बजाय बच्चों के पास पहुंच गए।
जब बच्चों ने सीएम योगी से पूछा सवाल…
इस बीच कई बच्चों ने मुख्यमंत्री के समक्ष हेलीकॉप्टर के बारे में नजदीक से जानने की इच्छा व्यक्त की। इस पर सीएम योगी ने पायलट और अधिकारियों से कहा कि बच्चों को नजदीक से हेलीकॉप्टर दिखाएं। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अधिकारियों ने बच्चों को नजदीक से हेलीकॉप्टर दिखाया जहां बच्चों की फोटो भी खींची गई। सभी बच्चों को अधिकारियों ने चॉकलेट गिफ्ट किया। मुख्यमंत्री से मिलने वालों में स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल बरगदवा एयर एसआरजी लिटिल एंजेल चरगांवा के बच्चे शामिल रहे।
Read more: UP Police Bharti 2023: कॉन्स्टेबल पदों पर जल्द होगी भर्ती, जानें कब तक आयेगा नोटिफिकेशन
हेलिकॉप्टर के बारे में बताया…
बच्चों ने उत्साह में सीएम से हेलिकॉप्टर के बारे में पूछा। इसके बाद सीएम ने हेलिकॉप्टर के बारे में बच्चों को जानकारी दी।
सामूहिक विवाह में सैकड़ों वर-वधू को दिया आशीर्वाद…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके बाद महंत दिग्विजयनाथ पार्क में करीब 1500 जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए। उन्होंने वर वधू को आशीर्वाद दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब सरकार संवेदनशील होती है, तो गरीब-कमजोर लोगों की सुनवाई होती है। उन्हें बिना भेदभाव के पूरी पारदर्शिता के साथ शासन की योजनाओं का लाभ मिलता है। केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार ऐसी ही संवेदनशील सरकार है। यह सरकार बिना भेदभाव शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ तो पहुंचा ही रही है, जन सहयोग से समाज की कुरीतियों को समाप्त करने का भी प्रयास कर रही है। सीएम योगी ने कहा कि हमें समाज में किसी भी ऐसी कुरीति को पनपने नहीं देना है, जो समाज के विकास में बाधक हो।