Cabinet Meeting: पीएम मोदी ने रविवार को मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान बैठक में अमित शाह भी मौजूद रहे. लगभग 8 घंटे तक ये बैठक चली. पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल की मंत्रिपरिषद के साथ ये बैठक काफी रही. इस बैठक में ‘विकसित भारत 2047’ के लिए विजन डॉक्यूमेंट और अगले पांच वर्षों के लिए विस्तृत कार्य योजना पर मंथन किया गया.इस दौरान पीएम मोदी ने सभी को डीपफेक को लेकर सचेत रहने के लिए कहा.
Read More: 5 हजार करोड़ से अधिक के निवेश से बदलेगी Saharanpur मंडल की तस्वीर
पीएम मोदी ने मंत्रियों को चेताया
पीएम मोदी ने मंत्रियों से कहा कि आप जो भी बोलें, सोच-समझकर ही बोलें. प्रधानमंत्री ने एक बार फिर से डीप फेक को लेकर चिंता जताई और मंत्रियों से इसके शिकार होने से बचने का निर्देश दिया. पीएम मोदी ने कहा, डीप फेक से सतर्क रहें. सूत्रों के हवाले से खबर मिली कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिपरिषद के साथ विकसित भारत 2047 के विजन दस्तावेज और अगले 5 वर्षों के लिए विस्तृत कार्य योजना पर विचार-विमर्श किया. बताया गया कि 100-दिवसीय एजेंडे पर भी काम किया गया.
10 साल की सफलताओं पर भी बात की
आपको बता दे कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिपरिष्ज्ञद की करीब 8 घंटे तक चली. बैठक में मंत्रालयों ने भविष्य के एजेंडे पर प्रेजेंटेशन दिया. इसके साथ ही 10 साल के कार्यकाल पर भी चर्चा की गई. बता दे प्रधानमंत्री समय-समय पर नीति और शासन से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मंत्रिपरिषद की बैठकें करते रहे हैं.
इतना ही नहीं इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अपनी सरकार की 10 साल की सफलताओं पर भी बात की गई. प्रधानमंत्री समय-समय पर नीति और शासन से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मंत्रिपरिषद की बैठकें करते रहे हैं, लेकिन रविवार की बैठक अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिहाज से महत्वपूर्ण है. निर्वाचन आयोग द्वारा कुछ हफ्तों में लोकसभा चुनाव तारीखों की घोषणा किये जाने की संभावना है.
Read More: चुनाव से पहले TMC में खलबली,विधायक तापस रॉय ने दिया इस्तीफा