BPSC TRE Result 2023 OUT: प्राथमिक शिक्षक भर्ती का रिजल्ट घोषित, ऐसे चेक करे परिणाम

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • BPSC TRE Result 2023 OUT

BPSC TRE Result 2023 OUT: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती (पीआरटी) का परिणाम जारी ऑफिशियल बेवसाइट पर जारी कर दिया है। आयोग ने बिहार शिक्षक भर्ती के 1-5 वीं कक्षा के दो विषयों और 11वीं 12वीं कक्षा के 23 विषयों के रिजल्ट जारी कर दिया है। बीपीएससी में 17 अक्टूबर 2023 को बिहार शिक्षक भर्ती परिणाम फेज -1 जारी किया गया है। I आयोग ने उच्च माध्यमिक यानी 11वीं और 12वीं के 23 विषयों कक्षा 1 से 5 का परिणाम जारी किया गया है। I उम्मीदवार इस पेज पर सभी विषयों में सफल उम्मीदवारों की और जिला आवंटन पीडीएफ सूची चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार अपना परिणाम https://bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते है।

प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक मे सफल उम्मीदवार

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 1 लाख 70 हजार 431 पदों के विरुद्ध एक लाख 22 हजार 324 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है। इनमें उच्च माध्यमिक (11-12वीं) के 57 हजार 602 पदों के विरुद्ध 23 हजार 701, माध्यमिक (नौ व 10वीं) के 32 हजार 916 पदों के लिए विरुद्ध 26 हजार 204 तथा प्राथमिक (1-5 वीं कक्षा) के 79 हजार 943 पदों के विरुद्ध 72 हजार 419 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।

Read More: Kushinagar : एकतरफा करवाई को लेकर महिलाओ ने दिया पुलिस अधीक्षक को तहरीर..

इन विषयों पर जारी हुआ परिणाम

बिहार लोक सेवा आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक (शिक्षक भर्ती) सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि उच्च माध्यमिक के बाद देर शाम तक माध्यमिक व प्राथमिक का परिणाम अपलोड किया जाएगा। मगही में 27 सीटों के विरुद्ध दो अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। वहीं, बुधवार को जारी विषयों में वनस्पति विज्ञान की 2,738 के विरुद्ध 669, गृह विज्ञान की 1,275 के विरुद्ध 258, संगीत की 2,043 के विरुद्ध 672, राजनीति विज्ञान के 5354 के विरुद्ध 712, आंत्रप्न्योरशिप के 492 के विरुद्ध 140 तथा भोजपुरी के 49 सीटों के विरुद्ध सिर्फ पांच अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।

Read More: Leo Film : Thalapathy Vijay की फिल्म रचेगी सबसे बड़ी ओपनिंग का इतिहास..

ऐसे चेक करें परिणाम

  • सबसे पहले उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर Results: School Teacher Competitive Examination लिंक पर क्लिक करें।
  • जिस विषय के लिए अप्लाई किया था, उसके लिंक पर क्लिक करें।
  • ऐसा करने के साथ ही रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • अब रिजल्ट में उम्मीादवार अपने नाम और रोल नंबर को चेक करें।
  • अंत में रिजल्ट को डाउनलोड कर इसका एक प्रिंट निकाल लें।
Share This Article
Exit mobile version