Boycott Turkey: एक तरफ देश भर में तुर्की के बॉयकॉट की आवाज उठाई जा रही हैं तो वही दूसरी तरफ कांग्रेस का तुर्की प्रेम सामने आया है.तुर्की के बायकॉट पर जब कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और जयराम रमेश से सवाल किया गया तो जो तस्वीर सामने आई वो हैरान करने वाली थी. तुर्की ने पाकिस्तान का जिस तरह समर्थन किया है, उसे लेकर देशभर में गुस्सा है. लोग तुर्की के टूर को रद्द कर रहे हैं और वहां के बने उत्पादों का बहिष्कार कर रहे हैं.
जब इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश और प्रवक्ता पवन खेड़ा से सवाल पूछा गया, तो दोनों एक-दूसरे की ओर माइक सरकाते हुए नजर आए और जवाब देने से बचते दिखे. बाद में पवन खेड़ा ने कहा कि इस बारे में बाद में बात करेंगे. इस स्थिति को देखकर बीजेपी ने हमला करने का मौका पाया और सोशल मीडिया पर कांग्रेस को ट्रोल किया गया। आखिरकार, पवन खेड़ा को इस पर बयान जारी करना पड़ा।
BJP ने कांग्रेस को घेरा

बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए एक्स पर लिखा, “तुर्की और अजरबैजान ने आतंकी देश पाकिस्तान का समर्थन किया है, जिसके कारण देशभर में गुस्सा बढ़ रहा है। बहिष्कार की मांग जोर पकड़ रही है और लोग एकजुट हो रहे हैं। लेकिन कांग्रेस भारतीय जनता की भावनाओं के साथ खड़े होने में नाकाम रही है। यह कोई हैरानी की बात नहीं है कि यह पार्टी जनता से पूरी तरह कट चुकी है और उसे राजनीतिक रूप से अलगाव का सामना करना पड़ रहा है।”
तुर्की का चेहरा हुआ बेनकाब

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच तुर्की ने अपनी एंट्री करके बहुत बड़ी गलती कर दी है जिसका शायद उसको अंदाजा नहीं था.भारत के साथ संबंधों को लेकर तुर्की का चेहरा भी बेनकाब हुआ है.टर्की ने भारत-पाक के तनाव के बीच पाकिस्तान को ड्रोन मुहैया करवाए जिससे भारत पर हमले किए गए। तुर्की ने ऐसा करके भारत के साथ धोखा किया है.भारत ने भी अपने आस्तिन के सांप को पहचान लिया है.भारत तुर्की के साथ अपने टूरिज्यम और व्यापार खत्म करने के लिए कदम उठाने वाला है.
तुर्की की हरकतों से दुनिया वाकिफ
तुर्की की हरकतों से दुनिया वाकिफ है वो एक तरफ विश्व के सामने शराफत का चोला ओढ़े हुए है. अंदर खाने तुर्की षडयंत्र रचने का कोई मौका नहीं छोड़ता है.पिछले करीब 20 दिन से भारतीय सेना पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के तहत एक्शन में व्येस्तस थी.तुर्की ने जिस तरह पाकिस्तासन का साथ दिया…जिस देश को लेकर देशभर में आक्रोश है.लोग तुर्की का टूर कैंसिल करा रहे हैं तो वहां के बने प्रोडक्टे का बहिष्कार कर रहे हैं. तुर्की ने जिस तरह पाकिस्तान का साथ दिया, उसे लेकर देशभर में आक्रोश है. लोग तुर्की का टूर कैंसिल करा रहे हैं तो वहां के बने प्रोडक्ट का बहिष्काहर कर रहे हैं.इसी पर जब कांग्रेस पार्टी के नेता कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश और प्रवक्ता पवन खेड़ा से सवाल पूछा गया तो वे एक दूसरे की ओर माइक सरकाते नजर आए.सवाल का जवाब देने से बचते नजर आए.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

तुर्की पर कांग्रेस अभी भी किंतु-परंतु में फंसती नजर आ रही है…कांग्रेस के नेता समझ ही नहीं पा रहे हैं कि उन्हें देश के दुश्मन पर क्या जवाब देना है? कांग्रेस के दिग्गज नेता तुर्की के सवाल पर एक दूसरे का मुंह ताकते नजर आते है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो लगातार वायरल भी हो रहा है. लोग कांग्रेस पर एक तरफ सवाल उठा रहे हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस जनता के गुस्से का शिकार भी बन रही है.
Read More: Lucknow News: लखनऊ में चलती बस में लगी भीषण आग, पांच लोगों की जलकर मौत, बढ़ते हादसों पर उठे सवाल