Box Office Day 7 Collection: मल्टीस्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ सिनेमाघरों में जबरदस्त कमाई कर रही है। तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी यह कॉमेडी-थ्रिलर फिल्म अपने पहले ही हफ्ते में 127 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन कर चुकी है। 19 सितारों से सजी इस फिल्म ने अपने बजट का आधे से अधिक हिस्सा वसूल लिया है, जो इसे साल 2025 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की सूची में तेजी से ऊपर ले जा रही है।
सात दिनों में वसूला आधा बजट

‘हाउसफुल 5’ के बजट को लेकर तीन अगल अलग आंकड़े सामने आ रहे हैं, प्रोडक्शन बजट 225 करोड़ रुपए, प्रमोशन समेत 375 करोडत्र और कुछ रिपोर्टस के मुताबिक कुल बजट 240 करोड़ रुपए। अगर हम 240 करोड़ रुपए को आधार मानें, तो हाउसफुल 5 ने पहले हफ्ते में अपने बजट का लगभग 53% रिकवर कर लिया है। यह संकेत करता है कि फिल्म के पास आगे चलकर और भी मजबूत पदर्शन करने का पूरा मौका है। खासकर तब जब इस हफ्ते कोई बड़ी नई फिल्म रिलीज़ नहीं है।
सातवें दिन भी बनाई पकड़
अक्षय स्टारर हाउसफुल 5 की सातवें दिन की कमाई की बात अगर करते तो Sacnilk की एक रिपोर्ट के मुताबिक 6.75 करोड़ रुपए की कमाई दर्ज की गई है। गर्मी और वीकडे के कारण भले ही रफ्तार थोड़ी धीमी चल रही हो, लेकिन रात के शो में 16% ऑक्यूपेंसी देखने को मिली। जिससे शुक्रवार और वीकेंड में कलेक्शन बढ़ने की पूरी संभावना है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन
हाउसफुल 5 भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी फिल्म का प्रदर्शन शानदार रहा है। फिल्म ने पहले हफ्ते में ही 196 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है और जल्द ही 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है। अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के बीच भी यह फिल्म काफी पसंद की जा रही है।
एक ओर जहां हाउसफुल 5 लगातार सफलता की ओर आगे बढ़ रही है तो वहीं दूसरी ओर ‘ठग लाइफ’ को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया है। अब सबकी नजर हाउसफुल 5 के आने वाले वीकेंड में अटकी है।

