DELHI TORONTO FLIGHT BOMB THREAT: दिल्ली से टोरंटो जाने वाली एक इंटरनेशनल फ्लाइट को उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलते ही दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर हड़कंप मच गया। सूत्रों के मुताबिक एयर कनाडा फ्लाइट AC43 को बम की धमकी(BOMB THREAT) वाला ईमेल मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टोरंटो के लिए प्रस्थान करने वाली एयर कनाडा की उड़ान AC43 को मंगलवार रात दिल्ली से रवाना होने से ठीक पहले ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली।
वहीं सुरक्षा उपायों के लिए विमान को आइसोलेशन बे में भेज दिया गया है और स्क्रीनिंग प्रक्रिया चल रही है। इस मामले में अभी और कई जरूरी जानकारियां निकलकर सामने आने का इंतजार है।रात में दस बजे के बाद उड़ान भरने वाली इस फ्लाइट को फौरन आइसोलेशन बे में ले जाकर खड़ा कर दिया गया और विमान खाली करवा लिया गया।
Read more : चुनावी नतीजों के बाद अब किसकी सरकार?नीतीश कुमार-चंद्रबाबू नायडू पर सस्पेंस बरकरार..
शुक्रवार को भी मिली थी Bomb की धमकी
रिपोर्ट के मुताबिक इसी तरह पिछले हफ्ते पेरिस से मुंबई आने वाली विस्तारा फ्लाइट में 306 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे और “एक एयरसिकनेस बैग पर बम होने की धमकी भरा एक हांथ से लिखा नोट” मिला था।शुक्रवार को 177 यात्रियों के साथ दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली विस्तारा फ्लाइट को बीच हवा में बम की धमकी मिली। फ्लाइट को सुरक्षित तरीके से श्रीनगर में उतारा गया और सभी यात्रियों और चालक दल को बाहर निकाल लिया गया।
Read more : मोदी सरकार के वो मंत्री, जो अपनी सीट तक न बचा पाए, यहां देखिए पूरी लिस्ट..
पहले भी मिल चुकी है बम से उड़ाने की धमकी
इससे पहले दिल्ली में रविवार को 20 अस्पतालों, आईजीआई हवाईअड्डे और उत्तरी रेलवे के सीपीआरओ कार्यालय को ईमेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। यह धमकी ऐसे समय में मिली जब 1 मई को दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 150 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल मिला था.जिसमें उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी इसके कारण विद्यार्थियों और अभिभावकों में दहशत फैल गई थी।