Bomb Threat: उड़ान के दौरान बम की धमकी से मचा हड़कंप, इंडिगो फ्लाइट को नागपुर में उतारा गया

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
इंडिगो

Bomb Threat: रविवार को भारतीय एयरलाइंस कंपनी इंडिगो की जबलपुर से हैदराबाद जा रही फ्लाइट में बम होने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। विमान को तत्काल नागपुर एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट कर दिया गया। जैसे ही विमान ने नागपुर एयरपोर्ट पर लैंड किया, उसे एक खाली स्थान पर पार्क कर दिया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से नीचे उतार लिया गया। इंडिगो एयरलाइन ने इस घटना की जानकारी खुद साझा की। यह पहली बार नहीं है जब भारतीय एयरलाइंस को बम की धमकी का सामना करना पड़ा है। इससे पहले अगस्त महीने में एयर इंडिया की एक फ्लाइट को भी बम की धमकी मिली थी, लेकिन जांच के बाद वह भी केवल एक अफवाह निकली थी।

Read more: West Bengal Crime: महिलाओं के खिलाफ अपराधों का सिलसिला जारी, अब हावड़ा जिला हॉस्पिटल में मासूम से यौन शोषण

धमकी की सूचना से मची अफरा-तफरी

विमान संख्या 6E-7308, जो मध्य प्रदेश के जबलपुर से हैदराबाद के लिए उड़ान भर रही थी, को बम की धमकी के बाद तुरंत नागपुर में उतार दिया गया। जानकारी के अनुसार, उड़ान के दौरान विमान के टॉयलेट में नीली स्याही से लिखा एक संदेश मिला, जिसमें धमाका होने का समय 9 बजे बताया गया था। यह संदेश पाते ही फ्लाइट में अफरा-तफरी मच गई और 9:10 बजे विमान को नागपुर एयरपोर्ट पर लैंड किया गया।

Read more: Kolkata Doctor Case: उठा अस्पतालों की सुरक्षा पर सवाल, बीरभूम में नर्स के साथ मरीज ने किया दुर्व्यवहार

सुरक्षा एजेंसियों ने की फ्लाइट की गहन जांच

नागपुर एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद पुलिस, बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं। विमान की गहन सुरक्षा जांच की गई, लेकिन बम मिलने की कोई पुष्टि नहीं हुई। सुरक्षा एजेंसियों ने विमान के अंदर और बाहर पूरी तरह से तलाशी ली। इस समय बम की धमकी केवल एक अफवाह प्रतीत हो रही है। इंडिगो ने बताया कि फ्लाइट में कुल 71 यात्री और 4 केबिन क्रू के सदस्य सवार थे। सुरक्षा जांच के दौरान सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया और उन्हें जलपान की व्यवस्था की गई। फ्लाइट की जांच पूरी होने के बाद यात्रियों को उनकी अगली यात्रा की व्यवस्था की जाएगी।

Read more: LIC का बड़ा कदम! सरकारी खजाने में फिर किया मोटा योगदान, सौंपा 3,662 करोड़ रुपये का चेक

अपराधी की तलाश जारी

वर्तमान में, सुरक्षा एजेंसियां इस घटना की तहकीकात कर रही हैं और संदेश को लिखने वाले की तलाश में जुटी हैं। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि आखिरकार इस धमकी का उद्देश्य क्या था और इसे किसने लिखा। यह घटना एक बार फिर से एयरलाइंस सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़ा करती है और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी की आवश्यकता की ओर इशारा करती है।

Read more: Delhi Assembly Election: राजनीतिक दलों के बीच सियासी टकराव तेज, AAP के पांच पार्षद BJP में शामिल

Share This Article
Exit mobile version