ट्रक में घुसी बोलेरो, नर्सिग होम संचालक समेत दो लोगों की मौत…

Mona Jha
By Mona Jha

रायबरेली संवावददाता : बलवंत सिंह

Raebareli- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही हाईवे पर ट्रक खड़े होने को लेकर दिशा निर्देश जारी किया हो मगर रायबरेली की बात की जाए तो यहां इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है ताजा मामला लखनऊ प्रयागराज मार्ग N H 30 पर यदुवंशी ढाबा के पास खड़े मिनी ट्रक में घुसी बोलेरो, नर्सिग होम संचालक समेत दो लोगों की मौत दर्दनाक मौत हो गईमामला बछरावां थाना क्षेत्र के यदुवंशी ढाबा के पास खड़े मिनी ट्रक में चार पहिया वाहन लड़ने बोलोरो के उड़े परखच्चे, किसी काम से आ रहे थे रायबरेलीहाईवे पर कन्नावां गांव के यदुवंशी ढाबा के पास घटना से परिजनों में मचा कोहरामरायबरेली।

Read more : खिरहरि मंदिर में सप्तमी में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़, बही दूध की नदियां

Read more : छापेमारी से पहले ही फरार हो चुके थे झोलाछाप डॉक्टर..

गाड़ी चालक की मौत हो गई..

बछरावां कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की रात लखनऊ प्रयागराज मार्ग N H 30 पर पर खड़े मिनी ट्रक (डीसीएम) से बोलेरो जा घुसी। इससे बोलेरो सवार निजी नर्सिग होम संचालक और उसके गाड़ी चालक की मौत हो गई। बोलेरो की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसके परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने पहुंचकर हादसे की जांच की। दो लोगों की मौत से परिजनों में मच गया कोहरामबछरावां थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी आशीष चौधरी 38 पुत्र राकेश कुमार बछरावां कस्बे में आरके नर्सिग होम का संचालन करता था।

Read more : निर्माणाधीन ओवरब्रिज के नीचे युवक का शव मिलने से सनसनी

सड़क किनारे खड़े ट्रक में बोलेरो घुसा..

वह बछरावां के साथ ही लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के मइवया मेंं भी रहता था। बछरावां क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी शैलेंद्र पटेल उर्फ लालू 40 वर्ष पुत्र स्व. संतलाल 40 नर्सिग होम संचालक का दोस्त था। साथ ही उसकी गाड़ी भी चलाता था। रात में दोनोंं बोलेरो से रायबरेली की तरफ आ रहे थे। तभी लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर कन्नावां गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में बोलेरो घुस गई। इससे बोलेरो सवार आशीष चौधरी और उसके वाहन चालक लालू की मौत हो गई। बछरांवा कोतवाल बृजेश कुमार राय ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Share This Article
Exit mobile version