सरकारी आवास पर फांसी के फंदे से झूलता मिला महिला जज का शव,सुसाइड की वजह जानने में जुटी पुलिस

Mona Jha
By Mona Jha

Budaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं में मऊ जिले की रहने वाली एक जूनियर महिला जज की आत्महत्या से हड़कंप मच गया है.जहां एक तरफ महिला जज के आत्महत्या करने के पीछे की वजह जानने में पुलिस अभी भी लगी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस के हाथ कुछ ऐसे सुराग भी लगे हैं जिनकी जांच कर वो आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.महिला जूनियर जज का नाम ज्योत्सना राय है जिनका शव बदायूं जिले के सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के जज कॉलोनी में कमरे के अंदर फांसी के फंदे से लटकते हुए मिला है।

Read more : आचार संहिता उल्लंघन मामले में Rita Bahuguna Joshi को 6 महीने की जेल

साथी जजों ने दी पुलिस को सूचना

महिला जज ज्योत्सना राय के सरकारी आवास का दरवाजा शनिवार की सुबह भी जब देर तक नहीं खुला तो आसपास के लोगों को कुछ संदेह हुआ.महिला जज अपने तय समय में जब कोर्ट नहीं पहुंची तो उनके साथी जजों ने उन्हें फोन मिलाया लेकिन फोन कॉल का कोई रिस्पॉन्स नहीं मिलने पर उनके साथी जजों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.इसके बाद पुलिस ने आवास पर पहुंचकर मुश्किल से कमरे की खिड़की खोला और पुलिस ने देखा कि महिला जज का शरीर पंखे के सहारे फंदे पर लटका हुआ था।

Read more : Malihabad में Triple मर्डर,जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के 3 लोगों को मारी गोली

मोबाइल फोन को पुलिस ने लिया अपने कब्जे में

इस पूरे मामले पर बदायूं के एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि,महिला जज के शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.महिला जज के कमरे से कुछ कागज और एक सुसाइड नेट भी मिल है.जिसके बाद माना जा रहा है कि,मृत महिला जज के केस में कमरे में मिला सुसाइड नोट जांच में अहम रोल निभा सकता है।पुलिस और फॉरेंसिक टीम भी महिला जज के आत्महत्या केस में जांच कर रही है.पुलिस ने मृतक जज के मोबाइल फोन को कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच पड़ताल कर रही है।

Read more : जगद्गुरु Rambhadracharya Maharaj की अचानक बिगड़ी तबीयत,अस्पताल के बाहर शुभचिंतकों की लगी रही भीड़

यूपी के मऊ जिले की रहने वाली थी महिला जज

जूनियर महिला जज के शव का पंचनामा भरकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.पुलिस का कहना है कि,महिला जज के परिजन लखनऊ में रहते हैं जिन्हें उनके आत्महत्या करने की सूचना दे दी गई है.इस घटना के बाद जिला बार एसोसिएशन ने एक शोक सभा का आयोजन किया और वकीलों से न्यायिक कार्यों में शामिल ना होने का आह्रवान किया.इस मौके पर बदायूं के जिलाधिकारी मनोज कुमार भी पहुंचे उन्हें घटना की पूरी जानकारी दी गई है।मृत जज ज्योत्सना राय यूपी के मऊ जिले की रहने वाली थी जो 2019 में न्यायिक सेवा में चयनित हुई थी.बदायूं में उनकी तैनाती अप्रैल 2023 में हुई थी ऐसे में बड़ा सवाल है आखिर ऐसे कौन से कारण रहे होंगे जिनकी वजह से महिला जज को आत्महत्या करना पड़ा पुलिस इसकी जांच पड़ताल कर रही है।

Share This Article
Exit mobile version