झेलम नदी में यात्रियों से भरी नाव पलटी,4 लोगों की मौत,बचाव अभियान जारी

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
jhelum river

Srinagar: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में एक बड़ा हादसा हो गया. जहां पर झेलम नदी में यात्रियों से भरी एक नाव डूब गई. इस नाव में स्कूली छात्र समेत 12 से भी ज्यादा लोग सवार थे. इस हादसे में 4 लोगो की मौत हो गई. तीन लोगों को श्रीनगर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, यह नाव बच्चों और स्थानीय लोगों को लेकर गांदरबाल से बटवारा जा रही थी,उसी समय बीबी कैंट सेना मुख्यालय के पास नाव हादसे का शिकार हो गई.

Read More: दिल्ली शराब नीति मामले में ED का बड़ा एक्शन,AAP कार्यकर्ता चरणप्रीत सिंह को किया अरेस्ट

एसडीआरएफ टीम बचाव कार्य में जुटी

बताते चले कि, जम्मू-कश्मीर के आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से बताया गया कि एसडीआरएफ टीम को राहत एवं बचाव कार्य में लगाया गया है. पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण झेलम सहित तमाम नदी-नाले उफान पर है. इसी के मद्देनजर प्रशासन ने लोगों से नदियों से दूर रहने की अपील की गई है. ग्रेटर कश्मीर की एक रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को ग्रीष्मकालीन राजधानी में भारी बारिश के साथ-साथ ख़राब जल निकासी व्यवस्था के कारण प्रमुख सड़कों पर जलभराव हो गया. रिपोर्ट में स्थानीय लोगों के हवाले से बताया गया है कि खानयार, बाबादेम्ब, नौहट्टा सहित डाउनटाउन इलाकों की अधिकांश सड़कों पर पानी भर गया है. उन्होंने कहा कि बेमिना और बटमालू समेत शहर के ऊपरी इलाकों में भी यही स्थिति है.

बचाव दल मौके पर पहुंचे

srinagar

आपको बता दे कि एक नाव पलटने की वजह से आज एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में फिलहाल 4 लोगों के शव मिले है,अभी भी कई लोग लापता है,जिनकी तलाश जारी है. स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी है और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. स्थानीय लोग बता रहे हैं कि इस नाव में ज्यादातर बच्चे सवार थे. श्रीनगर प्रशासन ने बटवाड़ा के पास गंडबल में बचाव अभियान चल रहा है, श्रीनगर के डीसी डॉ. बिलाल मोहि-उद-दीन भट के निर्देश पर बचाव दल मानव जीवन की सुरक्षा के लिए मौके पर पहुंचे हैं.

Read More: BSP ने जारी की उम्मीदवारों की 5वीं सूची,UP की हाई प्रोफाइल सीट पर बदला प्रत्याशी

Share This Article
Exit mobile version