Vadodara में बच्चों से भरी नाव पलटी,मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Gujrat: गुजरात के वडोदरा से एक बुरी खबर सामने आई है। जहां पर स्कूली बच्चों से भरी नाव एक झील में पलट गई। उस नाव में बच्चों समेत 27 लोग सवार थे। नाव पर सवार लोगों को बिना लाइव जैकेट पहनाए बैठाया गया था। बता दे कि ये सभी हरणी की मोटनाथ झील में नौका विहार कर रहे थे, तभी ये हादसा हो गया।

read more: 22 जनवरी को केंद्र सरकार के दफ्तरों में Half Day ऐलान पर Asaduddin Owaisi का वार!

रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची

मिली जानकारी के मुताबिक, नाव पलटने के कारण अब तक दो शिक्षक व सात बच्चों की मौत की पुष्टि हुई है। नाव पलटने के बाद आनन फानन स्थानीय फ़ायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ़ और तैराकों की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

सीएम ने जताया दुख

आपको बता दे कि इस घटना के बारे में वडोदरा के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने कहा कि “नाव पर 23 बच्चे और चार टीचर थे। सात लोगों को बचा लिया गया है। छह से सात लोगों की तलाश जारी है।”वडोदरा कलेक्टर एबी गोरे ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि अभी तक मिली सूचना के मुताबिक 11 लोगों को बचा लिया गया है। जिसके बाद गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और पीड़ितों के इलाज़ के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

read more: Asaram के समर्थकों ने हाईकोर्ट परिसर में की वकीलों की पिटाई पर हड़कंप

Share This Article
Exit mobile version