New Car Launching:BMW 220i M Sport Shadow Edition भारतीय बाजार में लॉन्च धूम मचाने के लिए लॉन्च हो गई है.बीएमडब्ल्यू की ये नई BMW 220i M स्पोर्ट शैडो दो कलर में उपलब्ध है – अल्पाइन व्हाइट और स्काईस्क्रेपर ग्रे.इस प्रीमियम सेडान में 6 एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट, एबीएस, डीएससी ट्रैक्शन कंट्रोल और आईएसओफिक्स एंकरेज जैसे सुरक्षा फीचर्स भी शामिल हैं.BMW 2 सीरीज शैडो एडिशन में 2.0 लीटर का ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 187 बीएचपी और 280 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करता है।
Read More:मुद्दों पर भाजपा बात नहीं करेगी- सिर्फ करती है गुमराह- गोरखपुर में गरजे अखिलेश-प्रियंका
BMW इंडिया ने हाल ही में नई 2 सीरीज 220i M स्पोर्ट शैडो एडिशन लॉन्च की है.इस नई कार की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 46.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. ये नई एडिशन BMW X3 शैडो के साथ लॉन्च की गई है…जो कंपनी के पोर्टफोलियो में एंट्री-लेवल लग्जरी सेडान के लिए एक बेहतरीन विकल्प है।
Read More:“कांग्रेस-आरजेडी और इंडी गठबंधन को देश बार-बार नकार चुका है-काराकाट में बोले PM मोदी
कैसी है डिजाइन और क्या है कलर ऑप्शन?
स्पेशल एडिशन में किडनी ग्रिल, अडेप्टिव LED हेडलैंप के भीतर डार्क इनले, ब्लैक बूट-लिप स्पॉइलर और सभी चार पहियों पर फ्लोटिंग BMW हब कैप सहित बाहरी हिस्से पर ब्लैक-आउट एलिमेंट शामिल है।BMW 220i M स्पोर्ट शैडो दो रंग विकल्पों -अल्पाइन व्हाइट और स्काईस्क्रेपर ग्रे में उपलब्ध है…कार में एम स्पोर्ट पैकेज स्टैण्डर्ड है और इसमें साइड ग्रिल्स,एम एरोडायनामिक्स पैकेज और ब्लैक इन्सर्ट के साथ गाड़ी की चाबी पर एम बैजिंग जैसी खूबियां भी हैं।
Read More:Interview में बोले PM नरेंद्र मोदी ‘विपक्षियों को नहीं मानता अपना दुश्मन उनसे भी कुछ सीखता हूं”
जानें फीचर्स और इंटीरियर
स्पेशल एडिशन के केबिन में मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल स्पोर्ट्स सीटें और इल्युमिनेटेड बर्लिन इंटीरियर जैसी नई सुविधाएं हैं.गियर सिलेक्टर पर कार्बन-फाइबर फिनिश और 6 चुनिंदा रंगों के साथ लाइटिंग से इंटीरियर का लुक और भी आकर्षक बनाया गया है.यहाँ ब्लैक और ऑयस्टर कलर के कम्बिनेशन में अपहोल्स्टर्ड इंटीरियर है।इस लग्जरी सेडान में 6 एयरबैग, ब्रेक असिस्ट, एबीएस, डीएससी, ट्रैक्शन कंट्रोल और आईएसओफिक्स एंकरेज जैसी सुरक्षा सुविधाएं भी हैं।
Read More:लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 1 बजे तक कितने प्रतिशत हुआ मतदान,देखें यहां..
इसके साथ ही इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, BMW वर्चुअल असिस्टेंट, जेस्चर कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।
कैसा है इंजन और परफॉरमेंस?
BMW 2 सीरीज शैडो एडिशन में 2.0 लीटर का ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन है जिसमें 187 बीएचपी और 280 एनएम का पीक टॉर्क मिलता है. इसे 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ कॉनेक्ट किया गया है….जो कार को आगे की ओर धक्का देता है.इस मॉडल में 7.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंचने की क्षमता भी है।
Read More:
छठे चरण के मतदान से पहले थमा चुनाव प्रचार UP की 14 और Delhi की 7 सीटों पर होगी वोटिंग
बुकिंग की जानकारी
इस नई कार की बुकिंग की बात करें तो BMW ने 220i M स्पोर्ट शैडो एडिशन की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है साथ ही आपको यहां ये भी बता दें कि,इसकी संख्या सीमित है.ये नया मॉडल ग्रैन कूप शैडो एडिशन स्टैंडर्ड वेरिएंट से करीब 3 लाख रुपये अधिक कीमत पर आता है और इसे ऑटोमेकर के चेन्नई संयोजन सुविधा में असेंबल किया जाएगा।