PM मोदी के जन्मदिवस पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन मंत्री असीम अरुण ने भी किया रक्तदान

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री और हरदोई जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर जिले में प्रदर्शनी और ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन किया।इस मौके पर उन्होंने ब्लड डोनेट किया उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला और कहा कि,उत्तर प्रदेश में नवाब ब्रांड ऑफ क्राइम और नवाब ब्रांड आफ पॉलिटिक्स नहीं चलने वाली है प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस पर काम कर रहे हैं।कानून व्यवस्था को लेकर अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि,अपराधियों को बढ़ावा देने की समाजवादी पार्टी की पुरानी परंपरा रही है।

Read More:UP Politics: अखिलेश यादव ने एनकाउंटर पॉलिसी पर उठाया सवाल, STF को बताया स्पेशल ठाकुर फोर्स

PM मोदी के जन्मदिन पर ब्लड डोनेशन कार्यक्रम का आयोजन

समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा,आज प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर हम सब एकत्रित हैं और ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है मुझे भी रक्तदान करने का अवसर मिला हमारा लक्ष्य है कि,इस खास मौके पर कम से कम 100 यूनिट ब्लड डोनेट हो उन्होंने कहा,कन्नौज में नवाब सिंह यादव पूर्व सपा नेता को मिनी सीएम कहा जाता था उनके खिलाफ मामले में पुलिस ने बहुत तेज कार्रवाई की और जैसा नया कानून मोदी जी ने बनाया है उसके तहत पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी की गई डीएनए मैच कराया गया और अब पुलिस जल्द ही चार्जशीट दायर करने वाली है।

Read More:Odisha में PM मोदी ने रखी विकास परियोजनाओं की आधारशिला, राज्य सरकार की सुभद्रा योजना का किया शुभारंभ

सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर बोला हमला

समाजवादी पार्टी को अपने निशाने पर लेते हुए योगी सरकार में मंत्री असीम अरुण ने कहा,यह समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं है कोई भी अपराधी यहां पर नहीं बचेगा अखिलेश यादव के एसटीएफ को स्पेशल ठाकुर फ़ोर्स बताने वाले बयान पर कहा कि,अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी की पुरानी परंपरा रही है कि,अपराधियों को बढ़ावा दिया जाए उनकी परंपरा रही है लड़के हैं गलती हो जाती है।आज अखिलेश यादव जो राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं वह ना तो प्रदेश के लिए अच्छा है ना उनके स्वयं के लिए अच्छा है।उन्होंने कहा,उत्तर प्रदेश की जनता चाहती है कि,योगी सरकार ने जैसी कानून व्यवस्था प्रदेश में दी है मुझे पूरा विश्वास है अपराधियों के खिलाफ जिस तरीके से योगी सरकार में निर्णायक कार्रवाई हुई है उससे प्रदेश में अपराध बहुत कम हुआ है।

Share This Article
Exit mobile version