इजरायली दूतावास के पास ब्लास्ट, जांच में जुटी पुलिस…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

नई दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके के बाद आस-पास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दे कि इससे पहले 2021 और 2012 में भी इस्राइली दूतावास को टारगेट किया गया है। हालांकि, विस्फोट के बाद एहतियातन पूरी दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट मोड पर आ गईं।

Israel Embassy Blast News: मंगलवार की देर शाम नई दिल्ली के चाणक्यपुरी डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में इजरायली दूतावास के पास एक विस्फोट हुआ। इसके बाद से ही स्पेशल सेल की टीम मौके पर मौजूद है। हालांकि दमकल विभाग और पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक घंटे तक जांच की। लेकिन इसके बाद अभी तक कुछ भी ऐसा नहीं मिला है। इस धमाके को लेकर कॉल किसने किया, क्यों किया इसकी जांच की जा रही है। वही जांच के दौरान पुलिस को झंडे, काले रंग का कुछ विस्फोटक पदार्थ (ट्रेस) व दूतावास के राजदूत के नाम अंग्रेजी में धमकी भरी चिट्ठी मिली है।

कहां हो रही सुरक्षा में चूक…

इतने हाई सिक्योरिटी जोन में संवेदनशील इस्राइली दूतावास के पास मंगलवार को जो हुआ उसने फिर एक बार सुरक्षा दावों की पोल खोल कर रख दी है। चंद कदमों के फासले पर तेज धमाका, कथित तौर पर झंडा लगा लेटर मिलना बड़ी साजिश की तरफ इशारा कर रहा है। वहीं सूत्र बता रहे हैं साजिश ‘बड़ी है, मगर दिल्ली पुलिस और तमाम सुरक्षा एजेंसियां अपनी नाकामी छिपाने के लिए लीपापोती की कोशिश कर रही है। यह पहली बार नहीं है जब इस्राइली दूतावास को खतरे का अलार्म सुनाई दिया। इससे पहले साल 2021 और साल 2012 में भी इस्राइली दूतावास को टारगेट किया जा चुका है।

6 बजे फायर डिपार्टमेंट को आया कॉल…

दरअसल आज शाम करीब 6 बजे दिल्ली के फायर सर्विस डिपार्टमेंट को एक अज्ञात कॉलर ने अधिकारियों को कथित विस्फोट की सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस की स्पेशल सेल की टीम बम निरोधक दस्ते के साथ घटनास्थल पर निरीक्षण के लिए पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल विस्तृत जांच कर रही है।

धमाके की जांच में अबतक क्या मिला?

दूतावास के पास स्थित केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान के बाहर ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में हुए विस्फोट के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। करीब तीन घंटे तक वहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस धमाके में न तो कोई घायल हुआ और न ही घटनास्थल पर विस्फोटक का कोई अवशेष मिला। ब्लास्ट के मामले में पुलिस को एक धमकी भरा पत्र मिला है।

इस लेटर में इजराइली राजदूतों को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है। इस लेटर पर जिस ग्रुप का नाम लिखा है वो Sir Allah resistence है। इसके तार किसी संगठन से जुड़े होने की आशंका है। इस लेटर को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। दिल्ली पुलिस को सीसीटीवी फुटेज की जांच में दो संदिग्ध नजर आए। अब पुलिस आसपास के सीसीटीवी की जांच कर रही है ताकि दोनो संदिग्ध किस तरह किस रूट से वहां तक आए इसका पता लग सके।

कई लोगों ने सुनी आवाज…

दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि फायर की टीम कॉल मिलने के तुरंत बाद पहुंच गई थी। दूतावास के पास पृथ्वीराज रोड पर कश्मीर भवन भी है। वहां तैनात एक कर्मचारी ने बताया कि उन्हें लोगों ने बताया कि उन्होंने तेज आवाज सुनी है।

Share This Article
Exit mobile version