BKU के कार्यकर्ता ट्रैक्टरों पर सवार होकर पहुंचे बागपत,किसानों की सभी मांग पूरी करने की कही बात

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

बागपत संवाददाता: रोशन कुमार

Farmers Protest: भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ो कार्यकर्ता ट्रैक्टरों पर सवार होकर बागपत जिला मुख्यालय पहुंचे और धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार से किसानों की सभी मांग पूरी करने की बात कही। देश में विभिन्न मांगों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन दिया और कहा कि अगर जल्द मांग पूरी नहीं होती तो वह दिल्ली की तरफ कूच करेंगे। किसानों ने प्रधानमंत्री के नाम जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

Read more: शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने फिर दागे आंसू गैस के गोले,आर-पार के मूड में आए किसान

धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार को चेतावनी दी

हरियाणा और पंजाब के किसान एमएसपी कानून, लोन माफी व अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर दिल्ली की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में भी सभी जिला मुख्यालय पर किसानों ने धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार को चेतावनी दी और जल्द मांग पूरा किए जाने में मांगे की। बागपत जिला मुख्यालय पर सैकड़ो की संख्या में किस ट्रैक्टरों पर सवार होकर पहुंचे। भाकियू जिला अध्यक्ष प्रताप गुर्जर ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के आवाहन पर सभी जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया है और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों को समर्थन दिया गया है।

दिल्ली के लिए कूच करेंगे

जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसान शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन और दिल्ली कूच कर रहे हैं, लेकिन सरकार उन पर बर्बरता कर रही है. आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं और रबड़ की गोलियां चलाई जा रही हैं. जिसकी वह कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. अगर किसानों के साथ ऐसे ही अत्याचार होता रहा, तो वह दिल्ली के लिए कूच करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान के बाद वह दिल्ली के लिए निकलेंगे और दिल्ली उनसे मात्र 1 घंटे की दूरी पर है और उन्हें दिल्ली जाने से कोई नहीं रोक सकेगा। फिलहाल भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने बागपत जिला अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को प्रधानमंत्री के नाम विज्ञापन सोपा और सभी मांगे पूरी कराए जाने की मांग की है।

Read More: शादी के बंधन में बंधने जा रहा Bollywood का पावर कपल,एक मंडप में दो बार करेंगे शादी…

Share This Article
Exit mobile version