लोकसभा चुनाव संपन्न कराने पर BKU के कार्यकर्ताओं ने DM-SP को किया सम्मानित

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Bijnor:  लोकसभा चुनाव 2024 के चार चरणों के मतदान हो चुके है.आखिरी चरणों के चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरु कर दी है. लोकसभा चुनावों के पांचवें, छठे और सातवें चरणों का प्रचार अभियान तेज हो गया है. इस बीच बिजनौर में आज भाकियू हिंद के कार्यकर्ताओं द्वारा डीएम-एसपी को सम्मानित किया गया है। भाकियू हिंद ने जिले में लोकसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने पर डीएम एसपी को सम्मानित किया। भाकियू हिंद के प्रदेश प्रवक्ता अकील अंसारी बोले उनके 35 सालों के दौरान जिले में पहली बार ऐसा लोकसभा चुनाव हुआ जब चुनाव के दौरान छुटपुट घटना भी नहीं हुई जिसका श्रेय जिला प्रशासन को जाता है।

Read More: अमरोहा में रैली के नाम पर हुडदंग,कारों पर बैठकर किया स्टंट,दरोगा ने टोका तो युवक ने धमकाया

इन लोगों को किया गया सम्मानित

दरअसल, आज चांदपुर से भारतीय किसान यूनियन हिंद के कार्यकर्ता बिजनौर मुख्यालय पहुंचे थे. जहां उन्होंने जिले के डीएम अंकित कुमार अग्रवाल व एसपी नीरज कुमार जादौन को सम्मानित किया है। भाकियू हिंद के कार्यकर्ता प्रदेश प्रवक्ता अकील अंसारी व जिलाध्यक्ष मोहम्मद आफताब उर्फ बबलू के नेतृत्व में पहुंचे और अधिकारियों को शॉल उढ़ाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने जिले में लोकसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को सम्मानित किया है ।

प्रदेश प्रवक्ता ने की जिला प्रशासन की तारीफ

इस दौरान भारतीय किसान यूनियन हिंद के प्रदेश प्रवक्ता अकील अंसारी बोले उन्होंने बहुत से चुनाव देखें चुनाव लड़ाए भी है. अलग अलग पार्टियों को वोटिंग भी की है पार्टियों में भी जुड़ाव रहा है और हर साल दूसरे साल चुनाव होते रहते हैं, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में जिला प्रशासन का जो काम रहा है. वह सही मायने में सराहनीय है. हमारे जिले के उच्च अधिकारियों डीएम एसपी ने लोकसभा चुनाव की जिस तरह से कमान संभाली वह सम्मान के योग्य है.

ये लोग रहे मौजूद

इउसी कड़ी में उन्होंने आगे कहा कि, लोकसभा चुनाव सकुशल संपन्न हुआ और कोई किसी तरह की घटना नही हुई जिसका श्रेय डीएम एसपी को जाता है. जिसको लेकर उन्होंने आज डीएम बिजनौर अंकित कुमार अग्रवाल व एसपी नीरज कुमार जादौन को सम्मानित किया है. वह इसके योग्य थे। इस दौरान भाकियू हिंद के प्रदेश प्रवक्ता अकील अंसारी, जिलाध्यक्ष मोहम्मद आफताब उर्फ बबलू,जिला सचिव कृष्णा कुमार , ज़िला कोषाध्यक्ष रईस अहमद उर्फ लड्डन, मुन्ना खान, मोहम्मद अजमल आदि मौजूद रहे।

Read More: बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंचने की स्थिति में BJP के पास कोई प्लान बी?अमित शाह ने दिया गजब का जवाब..

Share This Article
Exit mobile version