Loksabha Election 2024 : देश भर में लोकसभा चुनाव से पहले इन प्रत्याशियों की ओर से नामांकन का दौर तेजी से चल रहा है तो वहीं अलग-अलग राजनीतिक दल अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं.इस बीच बिहार में भी लोकसभा चुनाव से पहले लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है.आरजेडी ने घोषणा पत्र मे देश की जनता से 24 वादे किए हैं.इनमें सबसे पहले युवाओं को 1 करोड़ नौकरी देने की बात कही गई है.इसके अलावा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने,500 रुपये में गैस सिलेंडर देने,महिलाओं को सालाना 1 लाख रुपये देने और मोदी सरकार द्वारा शुरु की गई अग्निवीर योजना को समाप्त करने की घोषणा की गई है।
Read more : BRS नेता K. Kavitha को कोर्ट से झटका,CBI को मिली 3 दिन की रिमांड
RJD के 1 करोड़ नौकरी के दावे पर चिराग का तंज
वहीं आरजेडी के इस घोषणा पत्र पर अब सियासी बयानबाजी शुरु हो गई है.तेजस्वी यादव द्वारा पेश किए गए घोषणा पत्र पर चिराग पासवान ने कहा,लालू यादव के परिवार के लोग बिहार में बहुत लंबे समय तक सत्ता में थे और हमें किसी को ये बताने की जरुरत नहीं है कि,उन्होंने कैसे लोगों को रोजगार दिया?चिराग पासवान ने आरजेडी को अपने निशाने पर लेते हुए कहा,चुनाव के दौरान ये लोग बड़े-बड़े वादे करते हैं लेकिन उनके सत्ता में आने के बाद हकीकत कुछ और होती है,ये लोग जब सत्ता में आते हैं तो बहाने बनाने लगते हैं,और कहते हैं गठबंधन में थे इसलिए ऐसा किया।चिराग पासवान ने एक बार फिर पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा,नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं लोगों का उन्हें जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।
Read more : पहले राजनीति लोगों को बांटकर होती थी..JP Nadda ने विपक्ष पर बोला हमला
उन्होंने भ्रष्टाचार करने का रोडमैप बनाया है-सम्राट चौधरी
आरजेडी के घोषणा पत्र पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू यादव के परिवार पर जमीन के बदले नौकरी मामले को याद करते हुए उन पर निशाना साधा और कहा कि,लालू प्रसाद यादव के परिवार ने ये नहीं बताया कि,वे 1 करोड़ लोगों को रोजगार देने के नाम पर कितनी जमीन लेंगे?लालू यादव और उनका पूरा परिवार केवल भ्रष्टाचार कर सकता है उन्होंने भ्रष्टाचार करने का रोडमैप बनाया है कि,1 करोड़ नौजवानों को सपना दिखाकर कैसे उनकी जमीनों को लिखवाया जाए।
Read more : राम मंदिर को लेकर मीसा भारती का बड़ा बयान ,कहा-“मुझे ….जाने की आवश्यकता नहीं”
“एक मॉडल है,जमीन दो और नौकरी लो”
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने पूछा आरजेडी के सत्ता में आने की कोई संभावना है क्या?चाहें वो लालू प्रसाद की पार्टी हो,अखिलेश यादव की पार्टी हो या सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे की पार्टी हो…इन लोगों में से किसी पर जनता का विश्वास नहीं करती कि,ये सत्ता में आएंगे…ये बात वो भी जानते हैं इसलिए वे हवाबाजी कर रहे हैं,करने दीजिए….आरजेडी के परिवर्तन पत्र में 1 करोड़ नौकरी देने के वादे पर उन्होंने कहा,100 करोड़ बोले देते,बोलने में क्या परेशानी है?हां एक मॉडल है,जमीन दो और नौकरी लो,वही मॉडल चलेगा क्या?
Read more : सपा को मिला AAP का साथ,क्या UP की सियासत में बढ़ी हलचल ?
तेजस्वी यादव ने BJP से पूछा सवाल
वहीं आरजेडी का घोषणा पत्र जारी करने के बाद बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया आने पर तेजस्वी यादव ने एक बार फिर भाजपा को अपने निशाने पर लिया और कहा कि,भाजपा 19 लाख का वादा करके गई लेकिन बिहार को कुछ नहीं मिला.जब 17 महीने हम सरकार में आए तो हम लोगों ने 5 लाख नियुक्ति पत्र बांटे लेकिन चाचा नीतीश कुमार पलट गए…15 अगस्त को हमन उनके मुंह से ये घोषणा करवाई थी कि,10 लाख सरकारी नौकरी और रोजगार की व्यवस्था करवाएंगे,अगर एक राज्य इतने बड़े पैमाने पर नौकरी दे सकता है तो पूरे देश में 1 करोड़ नौकरी क्यों नहीं दी जा सकती?